6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

video : जया किशोरी जी की भागवत कथा : आई शिव बरात, जमकर नाचे भक्त

सारा शहर भागवत की भक्ति में झूम रहा है। कथावाचक जयाकिशोरी जी को सुनने इतने भक्त पहुंच रहे कि पंडाल भी छोटा पड़ रहा है।

2 min read
Google source verification
patrika

Bhagwat Katha,shrimad bhagwat,Nani Bai,Jaya Kishori Ji,Jaya Kishori,

उज्जैन/उन्हेल. सारा शहर भागवत की भक्ति में झूम रहा है। कथावाचक जयाकिशोरी जी को सुनने इतने भक्त पहुंच रहे कि पंडाल भी छोटा पड़ रहा है। शुक्रवार को भागवत कथा प्रसंग के दौरान शिव-पार्वती विवाह का वर्णन हुआ, जिसमें गाजे-बाजे के साथ भगवान शिव माता पार्वती से विवाह करने बरात लेकर कथास्थल पहुंचे, तो उपस्थित भक्त झूमकर नाचने लगे। पुष्प वर्षा होने लगी और जयकारों से पूरा पंडाल गूंज उठा।

कथा में जया किशोरी जी ने सुनाए रोचक प्रसंग
श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन कथा वाचक जया किशोरी ने कहा कि व्यक्ति पूजनीय नहीं होता, उसके गुण, उसके अच्छे कार्य, उसका चरित्र, उसकी दया, उसका मनोबल पूजनीय होता है। देश के प्रति, समाज के प्रति, धर्म के प्रति उसका क्या योगदान है या नहीं। अपनी चिंता तो जानवर भी कर लेते है, यहीं काम हमारे जीवन चक्र में हम कर रहे हैं, तो फिर हमारे और जानवर में क्या फर्क रह जाता है। उन्होंने कहा कि खुद भी सम्मान से जीएंगे और औरों को भी सम्मान से जीना सिखाएंगे। कथा का शुभारंभ मंगलाचरण के सकीर्तन से हुआ। कथा में एक महिला घर से अपने भगवान को कथा सुनाने लाई।

संगीतमय कथा पर झूम रहे भक्त
नगरवासियों ने भगवान शंकर के विवाह उपलक्ष्य पर बाराती बन धूमधाम, गाजे-बाजे के साथ शिव बारात में शामिल होकर पुण्य के भागी बने। माता पार्वती और भगवान शिवजी महादेव की शादी का संगीतमय नाटक रूपांतरण कर चित्रण कलकत्ता से पधारे कलाकारों ने किया और सभी भक्तों का मन मोह लिया।

धार्मिक प्रसंगों पर लगते रहे जयकारे
कथा में कथावाचक मीरा दीदी के माता-पिता का भी आगमन हुआ। प्रभुजी की आरती पंच धाकड़ समाज के अध्यक्ष रमेश नंदेड़ा, कमलकिशोर पाटीदार, छोगालाल पाटीदार, मदनसिंह गुरला, अशोक पाटीदार, राजेंद्र गुर्जर, राजू प्रजापत, गोकुलसिंह महू ने की। रुक्मिणि विवाह लाभार्थी व आरती का लाभ बालू खिंची, जिला पंचायत सदस्य करण कुमारिया, शांतिलाल मदरिया, सचिन पाटनी, गोपाल खमोरिया, द्वारकाधीश सोनी, रामसिंह मोड़ावद, रामसिंह राठौर ने लिया। संकल्प सेवा संगठन नागदा और पोरवाल महिला मंडल उन्हेल द्वारा कथावाचक जयाकिशोरी का सम्मान किया। आज कथा का मुख्य आकर्षण प्रहलाद भक्त चरित्र और नरसिंह भगवान का अवतार रहेगा।