
साल के पहले दिन देखें : बाबा महाकाल की भस्म आरती और माता हरसिद्धी की मंगल आरती
उज्जैन. नए साल का पहला दिन लोगों के लिए उत्साह और हर्षाेल्लास से भरा नजर आ रहा है, रविवार का अवकाश होने के कारण इस दिन बच्चे, बड़े सभी ने मंदिरों मेंं पहुंचकर पूजा-अर्चना कर नए साल की शुरुआत की, नववर्ष में बाबा महाकाल मंदिर में भस्म आरती और माता हरसिद्धी की मंगल आरती में भी श्रद्धालुओं ने शामिल होकर उज्जवल भविष्य की कामना की, प्रदेशभर के मंदिरों और पर्यटनों स्थलों पर रविवार को लोगों की भीड़ नजर आई।
बाबा महाकाल की भस्म आरती
मध्यप्रदेश के उज्जैन शहर में स्थित बाबा महाकाल की साल के पहले दिन हुई भस्म आरती है सैंकड़ों श्रद्धालु पहुंचे, इसके बाद दर्शन करनेवाले श्रद्धालुओं की लाइन लग गई, सुबह से मंदिर में जय श्री महाकाल और ऊं नम: शिवाय की धुन सुनाई देने लगी, सभी श्रद्धालु जयकारे लगाते हुए बाबा महाकाल के दर्शन कर रहे थे।
माता हरसिद्धी की हुई मंगल आरती
साल के पहले दिन हुई माता हरसिद्धी की आरती में माता का आकर्षक श्रंगार किया गया था, माता के दर्शन कर श्रद्धालुओं ने नए साल में सुख, समृद्धि की कामना की। माता हरसिद्धी का मंदिर महाकाल मंदिर के नजदीक है, यहां माता के दरबार में भव्य ज्योत जलती है।
माता को लगाया 56 भोग
उज्जैन शहर में स्थित माता गढक़ालिका को साल के पहले दिन 56 भोग लगाया गया, माता के दरबार को फूलों से आकर्षक रूप से सजाया गया, साल के पहले दिन सुबह से ही श्रद्धालु माता के दर्शन के लिए पहुंचने लगे।
Published on:
01 Jan 2023 12:34 pm
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
