उज्जैन. आगर रोड के किनारे लगे पेड़ों में कचरा जलाने से वहां के पेड़ों की जड़ों ने आग पकड़ ली। इससे पेड़ कुछ देर तो खड़े रहे, लेकिन कुछ देर बाद धराशायी होने लगे। स्थिति तब विकृत हो गई, जब एक पेड़ रोड पर आकर गिरा। उसी समय बाइक सवार एक परिवार वहां से गुजर रहा था। गनीमत रही कि वे लोग पेड़ की चपेट में आने से बाल-बाल बच गए। हालांकि हादसे में उनकी बाइक काफी क्षतिग्रस्त हो गई और परिवार को सामान्य चोट आई। पेड़ गिरने से कारों की भिड़ंत होते-होते बची। रोड पर जाम लग गया। वाहन चालकों में नाराजगी रही।