
Municipal Corporation,online application,marriage registration,ujjain news,birth certificate,
उज्जैन। अब नगर निगम में जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए चक्कर काटने व जल्द बनाने के लिए सिफारिश से छुटकारा मिल गया है। इ-नगर पालिका पोर्टल के जरिए ये काम अब बेहद सरल व सुगम हो गया है। हर दिन आधा दर्जन आवेदन ऑनलाइन हो रहे हैं। वहीं विवाह पंजीयन के लिए भी बार-बार चक्कर काटने की बजाय लोग ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत कर रहे हैं। हालांकि इस कार्य के लिए वर-वधू को अंगूठा दर्ज करने एक बार निगम जरूर जाना पड़ता है।
सरकार की भी मंशा है कि आवेदकों को निगम में परेशान नहीं होना पड़े उनके काम ऑनलाइन पोर्टल के जरिए हों।
नगर निगम के सिस्टम में भी काफी हद तक बदलाव आया है। ऑनलाइन आने वाले आवेदनों को समयसीमा में निराकृत करने की जवाबदेही होने से काम बेहतर ढंग से होने लगे हैं। सोमवार को उपायुक्त योगेंद्र पटेल ने शाखाओं से जुड़े कर्मियों के साथ बैठक कर पेंडेंसी खत्म करने व ऑनलाइन आने वाले आवेदनों को उसी दिन निराकरण करने के निर्देश दिए।
टालमटोल पर लगाम, काम की बाध्यता
पहले जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, विवाह पंजीयन व अन्य निगम से जुड़े कामों पर कई बार संबंधित बाबू टालमटोल या देरी कर आवेदकों को परेशान करते थे, लेकिन अब यदि ऑनलाइन आवेदन होता है इसमें समय से काम करने की बाध्यता है। अन्यथा संबंधित शाखा का बाबू व क्लर्क इसके लिए जवाबदेह है। वहीं किसने कब आवेदन किया और उस पर क्या टीप या अगली कार्रवाई हुई सब कुछ पोर्टल पर अपडेट रहती है। इस कारण कोई किसी पर जवाबदारी ढोल भी नहीं सकता।
एेसे करेंगे ऑनलाइन आवेदन
- मप्र सरकार के इ- नगर पालिका पोर्टल को लॉग ऑन करें।
- इसमें सभी कार्यों के लिंक उपलब्ध हैं, जो काम पर उसे चुनें।
- संबंधित शहर को क्लिक कर फॉर्म में वांछित जानकारी दें।
- दस्तावेज इसी फाइल में अटैच कर डेबिट-क्रेडिट कार्ड से शुल्क भरें।
- सब कुछ सही होने पर ऑनलाइन ही संबंधित प्रमाण पत्र जनरेट हो जाएगा।
- कोई कहीं से भी इसका प्रिंट आउट ले सकता है।
- हां यदि सील लगाकर प्रमाणित प्रति चाहिए तो इसके लिए निगम कार्यालय आना होगा।
Published on:
28 May 2018 09:41 pm
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
