महामृत्युंजय द्वार व हरिफाटक रिंग रोड क्षेत्र में चली कार्रवाई, अधिकांश प्लेट भाजपा नेताओं की
उज्जैन. विधानसभा चुनाव से पहले परिवहन व यातायात पुलिस अमले ने नेताओं के वाहनों का रूतबा कम कराया। शुक्रवार को महामृत्युंजय द्वार, हरिफाटक रिंग रोड सहित अन्य क्षेत्रों में आरटीओ टीम ने 52 गाडिय़ों से हूटर हटवाए और 30 वाहनों से राजनीतिक पदनाम लिखी प्लेट उतारी। हिदायत दी गई कि यह जगह नंबर प्लेट के लिए है, केवल वहीं मान्य है। कुछ ने कार्रवाई दौरान ही रोब दिखाने की कोशिश की, लेकिन अमले की सख्ती के आगे किसी की नहीं चली। इन वाहनों पर 15 हजार रुपए के चालान भी काटे गए।
कार्रवाई दौरान आरटीओ संतोष मालवीय की गाड़ी पर भाजपा नेता, मानवाधिकार संगठन व अन्य लोगों के पदनाम लिखी प्लेटों का ढेर लग गया। गाड़ी भरकर हूटर भी एकत्रित हो गए। अमले ने नेताओं को बताया कि किसी भी निजी गाड़ी में हूटर लगाने की पात्रता नहीं है। कुछ ने कहा कि हमें पता नहीं था हटा लेंगे, लेकिन फिर भी अमले ने हूटर जब्त किए और चालान काटा। कार्रवाई में एआरटीओ नंदराम गामड़, रमेशचंद्र चौधरी आदि शामिल रहे।
भाजपा में पद छोटा, नेम प्लेट बड़ी
सत्ताधारी भाजपा के नेताओं में नेम प्लेट को लेकर मानो होड़ मची हो। पद भले ही तहसील या किसी छोटे प्रकोष्ठ का हो, लेकिन नेम प्लेट उससे कई बड़ी साइज की लगाने का ट्रेंड है। कार्रवाई दौरान अधिकांश नेम प्लेट भाजपा नेताओं की ही थीं। कोई फलां का महामंत्री तो कोई फलां प्रकोष्ठ में संयोजक। शहर तो ठीक ग्रामीण नेता पुलिस चालान से बचने के लिए बड़ी नेम प्लेट टांग लेते हैं, इसी का रोब पॉर्किंग व टोल नाकों पर भी झाड़ा जाता है, लेकिन अब इनके इस रूतबे पर प्रशासन का डंडा चल पड़ा है।
------
ट्रैफिक पुलिस अवैध वसूली करे तो सांसद को करें शिकायत, वाट्सऐप पर भेजें वीडियो
उज्जैन. ट्रैफिक पुलिस जवानों द्वारा वाहन चालकों से की जाने वाली अवैध वसूली को लेकर सांसद चिंतामणि मालवीय ने खुलकर अपनी बात मीडिया में रखी। चेक पाइंटों के नाम पर वाहनों से उगाही करने की शिकायतों के चलते उन्होंने आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि यदि कही भी पुलिस जवान अवैध वसूली करे या डराए धमकाए तो इसकी शिकायत उन्हें करें। इस तरह की स्थिति के वीडियो भी सोशल मीडिया पर भेजें। गलत होने पर संबधित पुलिसकर्मी पर कार्रवाई कराई जाएगी। साथ ही उन्होंने नागरिकों से आग्रह किया कि पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए यलो कार्ड बनवाकर साथ रखें, इससे असुविधा से बचा जा सकता है।
सांसद तक ऐसे पहुंचाएं बात
फेसबुक - सांसद उज्जैन
वाट्स ऐप नंबर - 9977383800
टेलीग्राम नंबर - 9425091553
ट्वीटर - डॉ. चिंतामणि
ईमेल - एमपी ऑफिस उज्जैन जी-मेल डॉट कॉम