18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रोडवेज की राह में रोडा बने अवैध वाहनों ने प्रबंधन की उड़ा रखी नींद, आरटीओ से अंकुश की मांग

बीकानेर. रोडवेज की राह में रोडा बने अवैध वाहनों ने रोडवेज प्रबंधन की नींद उड़ा रखी है। रोजाना राजस्व का नकुसान उठाना पड़ रहा है। रोडवेज के सभी रूटों के सामान्तर रूप से लोक परिवहन व अवैध वाहन दौड़ रहे हैं।

2 min read
Google source verification
Roadways Manager met the RTO

Roadways Manager met the RTO


बीकानेर. रोडवेज की राह में रोडा बने अवैध वाहनों ने रोडवेज प्रबंधन की नींद उड़ा रखी है। रोजाना राजस्व का नकुसान उठाना पड़ रहा है। रोडवेज के सभी रूटों के सामान्तर रूप से लोक परिवहन व अवैध वाहन दौड़ रहे हैं।

गुरुवार को बीकानेर व अनूपगढ़ आगार के प्रबंधकों ने प्रादेशिक परिवहन अधिकारी से मुलाकात कर बिना परमिट दौड़ रही लोकपरिवहन की बसें व अवैध वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह किया है। साथ ही बीकानेर, अनूपगढ़, घड़साना व श्रीगंगानगर रूट पर धड़ल्ले से दौड़ रहे अवैध वाहनों व बिना परमिट की बसों की सूची भी सौंपी है।

होती है आय प्रभावित
आरटीओ को सौंपे पत्र में बताया गया है कि सामान्तर समय सारणी के चलते रोडवेज को अवैध वाहनों के कारण राजस्व का नुकसान उठाना पड़ रहा है। आज प्रत्येक रूटों पर स्थिति एक समान बनी हुई है। खासकर अनूपगढ़, गंगागनर, घड़सान रूटों पर लोक परिवहन की करीब एक दर्जन बसें बिना परमिट के दौड़ रही है, साथ ही करीब 15 अवैध वाहन दौड़ रहे हैं। इन पर पूरी तरह से अंकुश लगाया जाना चाहिए।

जांच कराएंगे
यह सही है रोडवेज के प्रबंधकों ने पत्र सौंपा है। इसमें जो शिकायत की गई, जिन बसों का हवाला दिया गया है। उनकी जांच कराई जाएगी। इसके लिए डीटीओ को भी निर्देश दिए हैं। यदि बिना परमिट की कोई बस सामने आती है, तो कार्रवाई करेंगे।
नेमीचंद, प्रादेशिक परिवहन अधिकारी, बीकानेर

अंकुश लगाना चाहिए
रोडवेज के सामान्तर अवैध व लोकपरिवहन की बसें धड़ल्ले से दौड़ रही है। इससे रोडवेज को राजस्व का नुकसान उठाना पड़ रहा है। इनमें कई बसें बिना परमिट ही दौड़ रही है। इस तरह की बसों पर पूरी तरह से अंकुश लगाया जाना चाहिए। इसके लिए आरटीओ को पूरी सूची सौंपी है।
इंद्रा गोदारा, आगार प्रबंधक, बीकानेर

एसएनईए की राज्यस्तरीय कॉफ्रेंस आज से
बीकानेर. बीएसएनएल अधिकारी वर्ग की संचार निगम अधिकारी यूनियन, एसएनईए की दो दिवसीय छठी राज्यस्तरीय काफ्रेंस गुरुवार को गंगाशहर स्थित आशीर्वाद भवन में शुरू होगी। एसएनईए के बीकानेर जिला सचिव महेश व्यास ने बताया कि काफ्रेंस के तहत पहले दिन गुरुवार को दोपहर 12 बजे एक खुले अधिवेशन का आयोजन किया जाएगा। इसका मुख्य विषय बीएसएनएल की आर्थिक स्थिति मे सुधार कैसे किया जावें होगा। राज्य स्तरीय कॉफ्रेंस में पूरे राजस्थान से लगभग 300 प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे।