
IG instructed in a crime meeting
बीकानेर. बीकानेर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक दिनेश एमएन ने कहा कि पुलिस जवान निडरता और इमानदारी से काम करें, परिणाम की नहीं सोचें। वे ऐसा कोई काम न करें, जिससे खुद और पुलिस की छवि खराब हो। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को 'अपराधियों में खौफ और आमजन में विश्वास' का पाठ पढ़ाते हुए अपराधियों के खिलाफ सख्ती से पेश आने की हिदायत दी। उन्होंने अपराधियों से मिलीभगत पाए जाने पर पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों को भी नहीं बख्शने की चेतावनी दी। वे गुरुवार को सदर थाना स्थित पुराने पुलिस कंट्रोल रूम सभागार में क्राइम मीटिंग ले रहे थे।
पुलिस महानिरीक्षक ने जिले में बजरी और जिप्सम के अवैध खनन, शराब, अफीम, पोस्त, स्मैक और हथियार तस्करी की रोकथाम के लिए कड़े कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अपराधियों की धरपकड़ और नाकाबंदी में कोताही सामने आने पर संबंधित पुलिस अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। आइजी ने कहा कि आगामी दिनों में चुनावों को देखते हुए विशेष अभियान चलाया जाएगा। इसमें विशेषकर इलाके के वांछित और हार्डकोर अपराधियों को पकड़ेंगे। इलाके में प्रवेश करने वाले अपराधियों पर भी पुलिस नजर रखेगी और उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी। आइजी ने गंभीर आपराधिक मामलों को ऑफिसर स्कीम में लेकर अपराधी को सजा दिलाने तक फॉलोअप करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि पंजाब और हरियाणा में वारदात कर राजस्थान आने वाले अपराधियों को पकडऩे के लिए पुलिस दोनों राज्यों की टीमों के साथ मिलकर काम कर रही है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक को यह अभियान जारी रखने के निर्देश दिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक सवाईसिंह गोदारा के अलावा जिला पुलिस के सभी अधिकारी और थाना प्रभारी मौजूद थे।
जवानों से हुए रूबरू
गुरुवार सुबह बीकानेर रेंज पुलिस महानिरीक्षक का जिम्मा संभालने के बाद दिनेश एमएन बीकानेर पुलिस लाइन में पहली बार जवानों से रूबरू हुए। जवानों की संपर्क सभा में उन्होंने कहा कि चुनावी और मेलों के दौर में कानून व्यवस्था बनाए रखना पुलिस पर बड़ी जिम्मेदारी है। साथ ही आन्तरिक सुरक्षा बनाए रखना भी जरूरी है। इसके लिए जवानों को सजगता से जिम्मेदारी निभानी होगी। उन्होंने जवानों की हौसला अफजाई भी की। करीब डेढ़ घंटे तक चली संपर्क सभा में पुलिस कर्मियों ने वेतनमान, ड्यूटी और आवासीय कॉलोनी से जुड़ी समस्याएं बताई। आइजी ने समस्या समाधान का आश्वासन दिया। सभा में पुलिस अधीक्षक सवाईसिंह गोदारा, एएसपी (सिटी) पवन कुमार मीणा, एएसपी (ग्रामीण) लालचंद कायल समेत कई अधिकारी मौजूद थे।
Published on:
24 Aug 2018 10:48 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
