13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बॉडी बिल्डर एसपी सचिन अतुलकर ने इसलिए दी कद्दू की बलि

विजयादशमी के मौके पर शहर में की शांति की कामना के लिए की पूजा-अर्चना किया ,पुलिस लाइन में शस्त्र, वाहन व अश्वों की पूजा की हवाई फायर भी किए

2 min read
Google source verification
ujjain police news,sp sachin atulkar,Sastra,

विजयादशमी के मौके पर शहर में की शांति की कामना के लिए की पूजा-अर्चना किया ,पुलिस लाइन में शस्त्र, वाहन व अश्वों की पूजा की हवाई फायर भी किए

उज्जैन. विजयादशमी के मौके पर पुलिस विभाग द्वारा शस्त्रों का पूजन किया गया। पुलिस लाइन में हवन, यज्ञ के साथ हुई पूजा में एसपी सचिन अतुलकर ने कद्दू की बलि दी। इसके बाद पुलिस अधिकारियों ने हर्ष फायर किया। वहीं पुलिस वाहन और अश्वों की भी पूजा की गई। शस्त्र पूजन में एके-४७, एसएलआर, कार्बाइन, पिस्टल, इंसास रायफल, तलवार सहित अन्य शस्त्र रखे गए थे।
पुलिस विभाग द्वार दशहरे के मौके पर शस्त्र पूजन किया जाता है। पुलिस लाइन में आयोजित शस्त्र पूजन कार्यक्रम से पहले विधिवत पूजा-अर्चना की गई। यज्ञ प्रज्जवलित कर हवन किया गया। वहीं मंत्रोच्चार के बीच पुलिस विभाग के विभिन्न शस्त्रों का पूजन किया गया। इस दौरान आइजी राकेश गुप्ता, कलेक्टर शशांक मिश्र, एसपी सचिन अतुलकर, एएसपी रूपेश कुमार द्विवेदी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। करीब एक घंटे तक चली पूजा के दौरान शहर की सुख- शांति के लिए एसपी सचिन अतुलकर ने भूरे कद्दू को तलवार से काटकर बलि दी। उन्होंने एक ही झटके में कद्छू के दो टुकड़े कर दिए। इसके बाद अधिकारियों ने एक-एक कर हर्ष फायर किया। आईजी व एसपी के साथ कलेक्टर शशांक मिश्र ने भी फायर किए। वहीं पुलिस विभाग के विभिन्न वाहनों की एक-एक कर पूजा की गई। इसके अलावा पुलिस लाइन में मौजूद अश्वों की पूजा की गई।

दो दिन से चल रही थी वाहनों की सफाई
पुलिस विभाग में शस्त्र पूजन की तैयारी पिछले दो दिन से चल रही थी। हथियारों की साफ-सफाई के साथ उन्हें चमकाया गया था। वहीं विभाग की गाडिय़ों की धोकर पुलिस लाइन गया था। जिनकी बाद में पूजा की गई।

००००
पीटीएस में शस्त्र पूजा
उज्जैन. विजयादशमी पर पुलिस प्रशिक्षण शाला में शस्त्रों व वाहनों की पूजा एसपी बीरेंद्रकुमार सिंह ने की। इस मौके पर डीएसपी शंकुतला रूहल, सीडीआई अनिल तरदाल, सूबेदार महेश राठौर, जितेंद्र शुक्ला, वाहन शाखा प्रभारी अजय कर्पे , आम्र्स शाखा प्रभारी गिरजाशंकर शर्मा एवं पीटीएस फोटोग्राफर बहादुरसिंह देवड़ा मौजूद थे।