24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यहां खुलेआम चलती है Kiss की कोचिंग, देखें सीसीटीवी फुटेज

पढ़ाई के लिए हम अपने बच्चों के लिए क्या कुछ नहीं करते, लेकिन आजकल के ये बच्चे पढ़ाई के बहाने कोचिंग क्लासों में क्या-क्या गुल खिलाते हैं, यह किसको पता।

2 min read
Google source verification

image

Lalit Saxena

Oct 06, 2016

boy seducing girl at public place : video viral

boy seducing girl at public place : video viral

उज्जैन. पढ़ाई के लिए हम अपने बच्चों के लिए क्या कुछ नहीं करते, लेकिन आजकल के ये बच्चे पढ़ाई के बहाने कोचिंग क्लासों में क्या-क्या गुल खिलाते हैं, यह किसको पता। क्लासेस सेंटर्स के सूने एरिया ही इनकी असली कोचिंग होती है, जहां ये लड़के-लड़कियां आपस में मिलते हैं और क्या कुछ नहीं करते। ऐसा ही एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें कोचिंग सेंटर्स की सीढिय़ों पर ये दोनों प्रेमी युगल बिना किसी खौफ के प्रेमालाप करते नजर आ रहे हैं।

छुपकर बना लिया वीडियो
फ्रीगंज स्थित कोचिंग सेंटर्स के सूने एरिया में ये दोनों प्रेमी लोगों की नजरों से बचते-बचाते एक-दूसरे को किस कर रहे हैं। यह मामला उज्जैन की कोचिंग सेंटर्स का है। किसी ने छुपकर इनका वीडियो बना लिया और बाद में उसे वायरल कर दिया। कोचिंग सेंटर्स के आसपास और भीतरी एरिया में आपके बच्चे कितने सुरक्षित हैं, यह इस वीडियो से साफ उजागर हो गया।




फिल्मों का है असर
समाज सेवियों की मानें तो उनका कहना है कि आजकल फिल्मों में सेक्स और हिंसा दिखाना आम बात हो गई है। यहां तक कि टीवी सीरियलों में भी रिश्तों की अहमियत तार-तार कर दी गई है। कई सीरियल अपनी टीआरपी बढ़ाने के लिए कहानी में वह सब दिखाते हैं, जो घर-परिवार में प्रतिबंधित होता है। इन्हीं सबका असर हमारी पीढ़ी पर हो रहा है।

मोबाइल भी है जिम्मेदार
हर युवा के हाथ में एंड्रायड मोबाइल मिल जाएगा। कई कंपनियां नेट फ्री दे रही हैं। बच्चे माता-पिता के सामने ही एकांत में बैठकर मोबाइल पर लगे रहते हैं। उन्हें कुछ कहो तो वे कहते हैं पढ़ाई संबंधी चीजें सर्च कर रहे हैं। अब इन सब पर कैसे लगाम लगाई जाए।

मुंह पर कपड़ा बांधा और छू...
आजकल मुंह पर कपड़ा बांधा जाना फैशन हो गया है। लड़कियां बॉय फ्रेंड के साथ बाइक पर सवार होकर फर्राटे भरती नजर आती हैं। मुंह पर कपड़ा बंधा होने से इनकी पहचान छुप जाती है। नकाब के पीछे कौन है, किसी को पता नहीं चलता।

ये भी पढ़ें

image

बड़ी खबरें

View All

ट्रेंडिंग