17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शंकराचार्य स्वामी ज्ञानानंद सरस्वती की उपस्थिति में हुआ IAS नियाज खान की पुस्तक ‘ब्राह्मण द ग्रेट’ का विमोचन

- उज्जैन के एक निजी होटल में हुआ ब्राह्मण द ग्रेट पुस्तक का विमोचन

2 min read
Google source verification
brahmin_the_great.png

उज्जैन। सदैव चर्चाओं में बने रहने वाले IAS नियाज खान की पुस्तक ब्राह्मण द ग्रेट का विमोचन रविवार को हुआ। एक निजी होटल में आयोजित इस कार्यक्रम में शंकराचार्य स्वामी ज्ञानानंद सरस्वती महाराज, महामंडलेश्वर शेलेशानंद गिरी सहित संत और ब्राह्मण समाज के अनेक लोग मौजूद रहे।

ज्ञात हो यह किताब मध्यप्रदेश के आईएएस नियाज खान ने लिखी है। यहां आपको बता दें कि नियाज खान भारतीय प्रशासनिक सेवा के तहत मध्य प्रदेश शासन में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। अभी कुछ समय पहले ही नियाज खान के द्वार अपनी इस पुस्तक 'ब्राह्मण द ग्रेट' का कवर पेज भी शेयर किया था।

इस दौरान यहां उन्होंने लिखा था कि मेरी किताब के नायक, शुभेंद्र उर्फ जूनियर कौटिल्य, एक ब्राह्मण, यूएसए में सीईओ की अपनी प्रतिष्ठित नौकरी से इस्तीफा दे देते हैं और ब्राह्मणों के लिए अपने परिवार के साथ अपने सभी संबंध समाप्त कर लेते हैं। एक ऋषि के रूप में वह हर ब्राह्मण का खोया हुआ गौरव वापस पाने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं। सोशल मीडिया पर आईएएस नियाज खान को 'ब्राह्मण द ग्रेट' पुस्तक के लिए जमकर ट्रोल भी किया जा रहा है।

आपको बता दें कि नियाज खान की किताब के विमोचन कार्यक्रम में अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज द्वारा भानपुरा पीठ के शंकराचार्य स्वामी ज्ञानानंद सरस्वती महाराज तो उपस्थित रहे ही साथ ही कार्यक्रम में महामंडलेश्वर शेलेशानंद गिरी, महामंडलेश्वर अतुलानंद और अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के पदाधिकारी, मुस्लिम समाज के शहर के समाजसेवी आदि भी मौजूद रहे।

काशी में इसके हिंदी वर्जन का विमोचन!
किताब के आज विमोचन के साथ ही यह बाजार में उपलब्ध हो गई है। अभी यह पुस्तक अंग्रेजी में है, लेकिन नियाज खान ने दावा किया है कि अगले चार माह में महान ब्राह्मण नाम से यह किताब हिंदी में भी पब्लिश की जाएगी। नियान खानके अनुसार उज्जैन धार्मिक और पवित्र नगरी है इसी कारण उन्होंने अपनी पुस्तक के विमोचन के लिए महाकाल की नगरी उज्जैन को चुना। वहीं उनका कहना है कि जल्द ही हिंदी भाषा में आने वाली यह किताब 'महान ब्राह्मण' का विमोचन वह पवित्र नगरी काशी में कराने की तैयारी में हैं।