
कानीपुरा मल्टी में दिव्यांगों के लिए फ्लैट बनाए, शौचायल में इंडियन शीट लगा दी, महापौर ने सुधार के निर्देश दिए, हितग्राहियों को आवंटन के लिए जल्द प्रोजेक्ट पूरा करने का कहा
उज्जैन. नगर निगम ने कानीपुरा मल्टी में दिव्यांगों का विशेष ध्यान तो रखा लेकिन एक बड़ी चूक भी कर दी है। दिव्यांगों के लिए बनाए फ्लैट्स के शौचालयों में वेस्टर्न की जगह इंडियन शीट लगा दी गई। महापौर और एमआइसी सदस्यों ने जब इस खामी को पकड़ा तो संबंधित इंजीनियर भी संतोष जनक जवाब नहीं दे सके। महापौर ने सुधार के निर्देश दिए हैं।
पीएम आवास योजना अंतर्गत निगम द्वारा सेंटपॉल स्कूल के पीछे कानीपूरा में अलग-अलग आकार के फ्लैट बनाए जा रहे हैं। चार वर्ष से अधिक समय होने के बाद भी हितग्राहियों के हाथ में उनके आशियाने की चाबी नहीं आई है। बुधवार को महापौर मुकेश टटवाल ने एमआइसी सदस्य व संबंधित अधिकारियों के साथ कानीपुरा मल्टी का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने दिव्यांगों के लिए आरक्षित फ्लैट्स दिखाते हुए जानकारी दी। शौचालय में इंडियन शीट लगी देख महापौर टटवाल व सदस्यों ने सवाल किया कि दिव्यांग इनका उपयोग कैसे कर पाएंगे। मौजूद इंजीनियर संतोष जनक जवाब नहीं दे सके। किसी ने परिजनों द्वारा भी उपयोग किए जाने तो किसी ने आवश्यकता पडऩे पर वेस्टर्न शीट लगाने की बात कही। महापौर ने दिव्यांगों की सुविधा का ध्यान में रखते हुए उनके आरक्षित भवनों में व्यवस्था करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के बाद महापौर व सदस्यों ने बैठक की औैर ठेकेदार व कंसलटेंट कंपनी की मनमानी पर नाराजगी जताई। निरीक्षण में एमआइसी सदस्य शिवेंद्र तिवारी, रजत मेहता, योगेश्वरी राठौर, सुगनबाई वाघेला, दुर्गा चौधरी, क्षैत्रीय पार्षद बबीता गौड़, अधीक्षण यंत्री जेके कठिल, इइ पीसी यादव, सहायक आयुक्त नीता जैन, उपयंत्री निर्जर शुक्ला, उपयंत्री विधुरानी कौरव मौजूद थे।
महापौर करवाएंगे प्रयोग, सफल तो आगे भी लागू
कानीपुरा मल्टी परिसर में सड़क का निर्माण हो रहा है। महापौर ने पूछा, क्या निर्माण से पहले पीएनजी, सीवरेज, टेलिफोन केबल आदि की सर्विस लाइन डल चुकी है। अधिकारियों ने कुछ लाइन डलने की बात कही। महापौर ने कहा, सर्विस लाइन डालने के लिए सड़क बनने के कुछ महीनों बाद फिर इसकी खुदाई करना पड़ेगी। इससे निर्माण भी प्रभावित होगा और राशि का भी अपव्यय होगा। उन्होंने संबंधित सभी विभागों को पत्र जारी कर आगामी कुछ दिनों में उनसे संबंधित सर्विस लाइन डालने या इसकी अभी से व्यवस्था करवाने के निर्देश दिए। टटवाल ने कहा कि भविष्य की जरूरत को पूरा करने के लिए अभी से प्रोजेक्टस में प्रावधान करने की शुरुआत निगम कानीपुरा प्रोजेक्ट्स से करे। यदि इसमें हमें सफलता मिलती है तो आगामी अन्य प्रोजेक्ट्स में भी इसे लागू किया जाएगा।
२ लाख में इडब्ल्यूएस फ्लैट
कानीपुरा अंतर्गत ईडब्ल्यूएस श्रेणी के 152 फ्लैट 2 लाख व ५ लाख में, एलआईजी श्रेणी के 48 फ्लैट 17 लाख रुपए में, एमआइजी श्रेणी के 135 फ्लैट 21 लाख रूपए में मिल सकेंगे।
निरीक्षण में यह निर्देश भी
- जल निकासी की व्यवस्था अभी से पूरी कर ली जाए।
- फ्लेट्स के डे्रनेज पाइप की चौड़ाई पर्याप्त हो ताकि इनमें कचरा न फंसे।
- एलआइजी, एमआइजी फ्लेट्स के लिए शासकीय विभागों के कर्मचारियों को भी ऑफर दिया जाए।
- योजना का प्रचार प्रसार करें ताकि इच्छुक लोगों को जानकारी मिले व लाभ ले सकें।
- मल्टी का शेष निर्माण कार्य शीघ्रता से पूरा करें।
Published on:
26 Aug 2022 11:59 am
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
