12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंदौर रोड पर खरीदें एमपी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में मकान, देखें रेट लिस्ट

मप्र हाउसिंग बोर्ड की शिवांगी परिसर इंजीनियरिंग कॉलेज के सामने गोयलाखुर्द की 2.8 हैक्टेयर जमीन पर विकसित होगी। यहां पर एलआइजी, एमआइजी व डब्ल्यूएस श्रेणी के 114 मकान बनाने की योजना है।    

2 min read
Google source verification
इंदौर रोड पर खरीदें एमपी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में मकान, देखें रेट लिस्ट

इंदौर रोड पर खरीदें एमपी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में मकान, देखें रेट लिस्ट

उज्जैन. मप्र गृह निर्माण मंडल की इंदौर रोड पर बहुप्रतिक्षित शिवांगी परिसर में अब शहरवासी अपने सपनों का आशियाना खरीद सकेंगे। 114 मकानों के शिवांगी परिसर के रेरा से अनुमति मिलने के बाद अगले एक-दो दिन में मकान बेचने की विज्ञप्ति जारी हो जाएगी। यहां फ्रीहोल्ड मिलने वाले मकानों की कीमत 16 से लेकर 62 लाख रुपए तक रखी गई है। 17 अप्रेल तक ऑनलाइन आवेदन जमा किए जा सकेंगे। विभाग का दावा है कि मकानों की बुकिंग होने के बाद 2024 तक लोगों को उनके घर आवंटित कर दिए जाएंगे।

मप्र हाउसिंग बोर्ड की शिवांगी परिसर इंजीनियरिंग कॉलेज के सामने गोयलाखुर्द की 2.8 हैक्टेयर जमीन पर विकसित होगी। यहां पर एलआइजी, एमआइजी व डब्ल्यूएस श्रेणी के 114 मकान बनाने की योजना है। हाउसिंग बोर्ड को कॉलोनी निर्माण के लिए ग्राम एवं नगर निवेश (टीएनसीपी) व नगर निगम से पहले ही अनुमति मिल गई है। वहीं शासन परिसर विकसित करने के लिए 41 करोड़ रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति भी दे चुकी है। विभाग ने रेरा से पंजीयन के लिए आवेदन किया था, पिछले महीने (पी-उज्जैन-23-3894) इसकी स्वीकृति भी मिल गई। इसके बाद विभाग ने तेजी दिखाते हुए मकानों की बुकिंग के लिए विज्ञापन भी जारी कर दिया है्र जो एक-दो दिन में प्रकाशित हो जाएगा। यहां मकानों का आवंटन पंजीयन के माध्यम से यानी लॉटरी द्वारा किया जाएगा। बता दें कि हाउसिंग बोर्ड की यह जमीन इंदौर रोड पर होकर बेशकीमती है।

वर्तमान में विभाग ने यहां मकान बनाएगा और बाद में मुख्य रोड पर कमर्शियल निर्माण भी करेगा।

-17 अप्रेल तक ऑनलाइन कर सकेंगे आवेदन, रेरा से अनुमति मिलने के बाद विभाग ने तेज की प्रक्रिया
एमआइजी श्रेणी ए के 47 मकान, भूखंड साइज 7.50 गुना 15.00 वर्ग मीटर, कीमत 62 लाख, पंजीयन राशि 5.58 लाख।

-एमआइजी श्रेणी बी 2 के 26 मकान, भूखंड साइज 6 गुना 15 वर्ग मीटर, कीमत 60 लाख, पंजीयन राशि 5.40 लाख।

-एमआइजी श्रेणी बी 1 के 12 मकान, भूखंड साइज 7.50 गुना 12 वर्ग मीटर, कीमत 56 लाख, पंजीयन राशि 5.04

-एलआइजी श्रेणी के 7 मकान, भूखंड साइज 6 गुना 12 वर्ग मीटर, कीमत 29.50 लाख, पंजीयन राशि 2.65 लाख।

-इडब्ल्यूएस श्रेणी के 22 मकान, भूखंड साइज 4 गुना 10 मीटर, कीमत 16 लाख, पंजीयन राशि 1.44 लाख।


लंबी कानूनी लड़ाई के बाद मिली 4.19 हेक्टयर जमीन

हाउसिंग बोर्ड जिस जमीन पर 114 मकानों की शिवांगी परिसर बनाने जा रहा है वह लंबी कानूनी लड़ाई लड़ने के बाद मिली। इंदौर रोड पर 2.8 हैक्टेयर की जिस जमीन पर कॉलोनी बनाई जा रही है व 4.19 हेक्टेयर उस जमीन का हिस्सा है । जिसका आवंटन 17 साल पहले 96 लाख रुपये लेकर राजस्व विभाग ने हाउसिंग बोर्ड को दिया था। कम मुआवजा को लेकर भूस्वामियों ने हाईकोर्ट, फिर सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई थी। पिछले साल में यह जमीन का फैसला बोर्ड के पक्ष में आया। इससे पहले 0.61 हैक्टे. जमीन पर कब्जा लेकर बोर्ड ने 33 मकान बनाकर लोगों को आवंटित किए थे। शेष 3.58 हैक्टयर जमीन अटकी पड़ी थी। इसमें से 2.8 हैक्टे. पर शिवांगी परिसर तो शेष जमीन पर व्यावसायिक निर्माण किया जाएगा।

यह भी पढ़ेः लाड़ली बहना के लिए आय और मूल निवासी प्रमाण पत्र की जरूरत नहीं, केवल 4 बातों का रखें ध्यान


इंदौर रोड पर शिवांगी परिसर में 114 मकानों की रेरा से अनुमति मिलने के बाद बुकिंग के लिए विज्ञापन एक-दो दिन में जारी हो जाएगा। यहां मकानों की कीमत 16 से 62 लाख रुपए रखी है। पंजीयन के आधार पर बुकिंग होकर फ्रीहोल्ड रहेगी।

- यशवंत दौहरे, उपायुक्त मप्र गृह निर्माण मंडल