16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कैफे के अंदर कैबिन, चाय-नाश्ते की दुकान पर चल रहा कुछ और

कैफे संचालक चाय, नाश्ता की आड़ में कुछ और ही काम कर रहे थे। एक कैफे के अंदर तो पुलिस को आपत्तिजनक केबिन मिले हैं.

2 min read
Google source verification
कैफे के अंदर कैबिन, चाय-नाश्ते की दुकान पर चल रहा कुछ और

कैफे के अंदर कैबिन, चाय-नाश्ते की दुकान पर चल रहा कुछ और

सीहोर. शहर में पहली बार पुलिस और प्रशासन ने मिलकर कैफे संचालकों पर शिकंजा कसा है। यह कैफे संचालक चाय, नाश्ता की आड़ में कुछ और ही काम कर रहे थे। एक कैफे के अंदर तो पुलिस को आपत्तिजनक केबिन मिले हैं, जिसे पुलिस ने सील कर दिया है, शेष तीन कैफे संचालक को हिदायत दी है कि वह तत्काल गोपनीय केबिनों को हटाए, अन्यथा उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।


शहर में इंग्लिशपुरा रोड से लेकर भोपाल नाका चाणक्यपुरी तक एक दर्जन से ज्यादा कैफे और रेस्टोरेंट खुल गए हैं। कुछ रेस्टोरेंट तो ठीकठाक हैं, लेकिन कुछ ने दुकानदारी बढ़ाने के लिए अंदर ऐसे केबिन बना लिए हैं, जिनमें बैठकर एक-दो लोग कुछ भी कर सकते हैं। इन केबिन का उपयोग ज्यादातर वह कपल और युवक-युवती करते हैं, जो परिजन से छिपकर मिलते हैं। इस इलाके में ज्यादातर स्टूडेंट््स रहते हैं। सबसे ज्यादा कोचिंग और कॉलेज भी इसी क्षेत्र में हैं। पुलिस को इस क्षेत्र में मनचले युवकों के घूमने फिरने और महिलाओं को देखकर छींटाकशी की शिकायत भी मिल रहीं थी, पुलिस ने इसी को लेकर गुरुवार को चार कैफे पर दबिश दी, जिसमें से एक को सील कर दिया गया है और तीन को हिदायत देकर छोड़ दिया है।


किस-किस कैफे पर की गई कार्रवाई
गुरुवार को सीहोर एसडीएम अमन मिश्रा, सीएसपी निरंजन सिंह राजपूत, कोतवाली थाना टीआई नलीन बुधौलिया ने अमले के साथ कार्रवाई की। टीआई नलीन बुधौलिया ने बताया कि चाणक्यपुरी स्थित उड़ी बाबा, भोपाल नाका के सांई प्रोटीन्स, इंग्लिशपुरा के हवेली और हुकमीअप कैफे पर कार्रवाई की गई है। इन कैफे पर आपत्तिजनक केबिन बने हुए मिले। कई केबिन में तो युवक-युवती बैठकर बात करते हुए मिले। पुलिस ने संचालकों को जमकर फटकार लगाई और तत्काल कैफे के अंदर लगे केबिन को हटाने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें : करवा चौथ पर पत्नी का दिल जीतने हर पति करे ये एक काम


एक कैफे राजस्व और पुलिस ने किया सील
टीआई बुधोलिया ने बताया कि हुकमी अप कैफे इंग्लिशपुरा में सुनसान एरिया में बना हुआ था, जिसके अंदर बहुत ज्यादा आपत्तिजनक केबिन बने थे। इसके चलते कैफे को सील कर दिया गया है। पुलिस की इस कार्रवाई से अन्य कैफे संचालकों में अफरा तफरी मच गई थी। कई कैफे संचालक कार्रवाई की भनक लगते ही बंद कर गायब हो गए। पुलिस का दावा है कि शहर में आगे भी यह कार्रवाई होती रहेगी। यदि कोई भी कैफे संचालक केबिन बनाता है तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी।