20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उज्जैन

व्यस्त सड़क पर इसे स्टंट कहें या रोजगार ..!

राहगीरों के लिए बन सकते हैं खतरा

Google source verification

उज्जैन. पुलिस लोडिंग वाहनों पर अत्यधिक लोड होने पर चालान बनाती है, लेकिन अगर साइकिल ही लोडिंग वाहन बन जाए तो कहना ही क्या। कुछ लोग पापी पेट के लिए जोखिमभरे काम करते हैं लेकिन वे भूल जाते हैं कि अगर वे सड़क पर चल रहे हैं तो इनका ये स्टंट दूसरों के लिए खतरा भी बन सकता है। ऐसा ही नजारा उज्जैन शहर में देखने को मिला जब एक साइकिल चालक अपने कंधों पर लोहे की कुछ छड़े रखकर कहीं जा रहा था। खास बात यह थी कि उसका बैलेंस इतना जबर्दस्त था कि लोहे की छड़ें उसके कंधे से बंधी नहीं होने के बावजूद गिर नहीं रही थी। साइकिल भी वह स्पीड में ही चला रहा था। लोग उसके आसपास आने पर लोहे की छड़ से चोट लगने की वजह से डर रहे थे। गनीमत रही कि वह भीड़ वाले इलाके तीन बत्ती चौराहे से सुरक्षित निकल गया, वह भी रांग साइड से। अब सवाल यह उठता है कि उसे इस तरह साइकिल पर इतना लोड ले जाने का अनुभव हो सकता है लेकिन यह स्टंट उसके साथ अन्य राहगीरों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। ट्रैफिक पुलिस को उसे रोकना चाहिए, लेकिन अमूमन शहर के हर चौराहे पर ट्रैफिक जवान दिखाई ही नहीं देते, इसलिए ऐसे लोग बेखौफ अपनी कलाबाजी दिखा रहे हैं।