
15 दिन बाद फिर से जिले में मिला नया कोरोना मरीज, प्रशासन हुआ अलर्ट
शाजापुर. मुंबई से एक युवक तीन दिन पहले शाजापुर आया। यहां से वो अपने गांव चला गया, लेकिन मुंबई से आने की जानकारी मिलने पर स्वास्थ्य अमले ने उसे पहले ही क्वॉरंटीन कर दिया था। इसके बाद 19 मई को उसके सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजे गए। जहां से गुरुवार को मिली रिपोर्ट में उक्त युवक को कोरोना होने की पुष्टि हो गई। पॉजिटिव मरीज के मिलने की जानकारी सामने आते ही पूरा जिला प्रशासन अलर्ट हो गया। तत्काल युवक के गांव चौमा को सील कर दिया गया। साथ ही अधिकारियों ने भी यहां पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। इधर स्वास्थ्य अमले ने भी युवक की कांटेक्ट हिस्ट्री के आधार पर करीब आधा दर्जन लोगों के सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजे हैं।
जिले में आखरी बार कोरोना पॉजिटिव मरीज 6 मई को मिला था। जबकि जिला अस्पताल के सफाईकर्मी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। हालंाकि पिछले दिनों उक्त सफाईकर्मी स्वस्थ्य होकर अपने घर लौट गया। इसके बाद जिला कोरोना मरीज मुक्त हो गया था। ऐसे में गुरुवार को एक बार फिर कोरोना ने जिले में दस्तक दे दी। मुंबई से 18 मई को लौटे युवक को क्वॉरंटीन करके 19 मई को उसके सैम्पल जांच के लिए भेजे गए थे। गुरुवार को कुल 13 सैम्पल की रिपोर्ट प्राप्त हुई। इसमें से 12 नेगेटिव और एक रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। इस मरीज को मिलाकर जिले में अब तक कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 9 हो गई है। इसमें से एक की मौत हो चुकी है। जबकि 7 स्वस्थ्य होकर अपने घर लौट गए हैं।
ग्राम चौमा का आधा किमी का क्षेत्र कंटेनमेंट एरिया घोषित
जिले की जनपद पंचायत मोहन बड़ोदिया के ग्राम चौमा में 25 वर्षीय युवक के कोरोना वायरस पॉजिटिव आने पर उसके ग्राम चौमा के वार्ड क्रमांक 02 के आधा किमी क्षेत्र को कंटेंमेंट एरिया घोषित किया गया है। साथ ही पॉजिटिव पाए गए युवक के निवास से एक किमी की परिधी को बफरजोन बनाया गया है। जिला दंडाधिकारी एवं कलेक्टर डॉ. वीरेंद्रसिंह रावत ने उक्त आदेश जारी करते हुए चौमा के कोरोना पॉजिटिव युवक जिसे वहां के विद्यालय में क्वॉरंटीन किया गया था उसको ईपीसेंटर बनाया है। साथ ही उसके आसपास के 500 मीटर क्षेत्र की परिधी को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया है। कलेक्टर ने सर्वे दल को ग्राम चौमा के निवासरत सभी परिवारों का सर्वे करने तथा सभी की स्क्रीनिंग करने के निर्देश दिए हैं।
108 एंबुलेंस के इएमटी की तबीयत बिगड़ी
ग्राम चौमा में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद गुरुवार दोपहर उक्त युवक को 108 एंबुलेंस से इएमटी उमेश तंवर और पायलट राहुल सोलंकी जिला अस्पताल लेकर आए। यहां पर उक्त युवक को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करवा दिया गया। जानकारी के अनुसार कोरोना मरीज को चौमा से जिला अस्पताल तक लाने के दौरान ही इएमटी तंवर की तबियत बिगड़ गई। ऐेसे में मरीज को जिला अस्पताल लाने के बाद ही इएमटी तंवर को भी यहां पर भर्ती करके उपचार दिया गया।
संक्रमित व्यक्ति के क्षेत्र का निरीक्षण
कलेक्टर डॉ. वीरेंद्रसिंह रावत एवं एसपी पंकज श्रीवास्तव ने कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के ग्राम चौमा का भ्रमण कर अधिकारियों के दल के साथ आसपास के क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित दलों को समस्त परिवारों का सर्वे करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने संक्रमित युवक के परिवार के सभी सदस्यों को तत्काल क्वारंटीन करने तथा संक्रमित व्यक्ति की कांटेक्ट हिस्ट्री पता करने के निर्देश दिए। इस दौरान सीइओ जिला पंचायत शिवानी वर्मा, तहसीलदार मोहन बड़ोदिया डॉ. मुन्ना अड़ सहित स्वास्थ्य, पुलिस, ग्रामीण विकास, राजस्व तथा महिला एवं बाल विकास विभाग का अमला था।
& मुंबई से 18 मई को आए युवक को क्वॉरंटीन कर दिया था। 19 को उसके सैम्पल जांच के लिए भेजे गए। आज उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उसे जिला अस्पताल में लाकर भर्ती कराया है। उसके साथियों की रिपोर्ट पहले ही नेगेटिव आ चुकी है। ऐसे में उसे भोजन पहुंचाने वालों के भी सैम्पल लिए गए हैं।
- डॉ. प्रकाशविष्णु फुलंब्रीकर, सीएमएचओ-शाजापुर
Published on:
21 May 2020 11:31 pm
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
