Celebrating 50 years, CM will inaugurated the Golden Jubilee Tower
उज्जैन. उज्जैन इंजीनियरिंग महाविद्यालय में 50 वर्ष पूर्ण होने पर 2 करोड़ रुपए से गोल्डन जुबली टॉवर का निर्माण किया जा रहा है। इस भवन का शिलान्यास 23 दिसंबर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान करेंगे। इस दिन मुख्यमंत्री स्वर्ण जयंती समारोह के उद्घाटन के साथ ही महाविद्यालय के नवीन कन्या और बालक हॉस्टल का भी लोकार्पण करेंगे। दरअसल, स्वर्ण जयंती समारोह के तहत आयोजित मुख्य कार्यक्रम की शुरुआत 22 दिसंबर से होनी है। इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में कॉलेज के प्रथम बैच से अब तक के समस्त विद्यार्थी हिस्सा लेंगे।
भविष्य की रूपरेखा पर चर्चा
आयोजन समिति व महाविद्यालय प्रबंधन ने शनिवार दोपहर प्रेस क्लब में पत्रकारों को आयोजन की जानकारी दी। महाविद्यालय प्राचार्य उमेश पेंढारकर का कहना था कि तीन दिवसीय कार्यक्रम में विभिन्न गतिविधियों के साथ महाविद्यालय के विकास के लिए भविष्य की योजनाओं की रूपरेखा तैयार होने के साथ चर्चा होगी। इस दौरान पीआरओ अप्रतुल्य चंद शुक्ला सहित अन्य कॉलेज स्टाफ मौजूद रहा।
यह होंगे कार्यक्रम
22 दिसंबर - मिनी मैराथन, कॉलेज विद्यार्थी परिसर से देवास रोड, महानंदा, नानाखेड़ा से इंदौर रोड होकर कॉलेज परिसर वापस पहुंचेगे।
23 दिसंबर - पूर्व प्राचार्यों व प्राध्यापक का सम्मान, परिसर भ्रमण, सांस्कृतिक कार्यक्रम, मुख्यमंत्री द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ, नए भवन का शिलान्यास व हॉस्टल लोकार्पण कार्यक्रम।
24 दिसंबर- एलुमिनाई मीट। देशभर से पूर्व विद्यार्थी कार्यक्रम में हिस्सा लेंने पहुंचेंगे। पूर्व विद्यार्थी मंच से अपने अनुभवन साझा करेंगे। साथ ही एक बैठक का आयोजन होगा।
समापन समारोह में राष्ट्रपति को आमंत्रण
समारोह के तहत कॉलेज में वर्षभर गतिविधियों का आयोजन हुआ। इनका समापन फरवरी 2017 में होना है। समापन समारोह के लिए कॉलेज प्रबंधन ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया है। 23 दिसंबर के आयोजन के लिए केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावडे़कर को आंमत्रित किया गया था। उन्होंने अपना संदेश भेजा है। साथ ही फरवरी के कार्यक्रम में आने की बात कही है।