24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आज सुबह से सभा होने तक चामुंडा माता चौराहा से कोयला फाटक मार्ग रहेगा बंद

राहुल गांधी की सभा आज - पुलिस ने बाहरी और आंतरिक मार्गों का ट्रैफिक प्लान जारी किया

2 min read
Google source verification
Chamunda Mata Chauraha to Koyla Phatak road will remain closed today

पुलिस ने बाहरी और आंतरिक मार्गों का ट्रैफिक प्लान जारी किया

उज्जैन. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के चलते मंगलवार को लोगों को परेशानी न हो, इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्शन प्लान किया है। राहुल गांधी सुबह १० बजे करीब उज्जैन की सीमा में प्रवेश करेंगे। इसी समय से चामुण्डा से कोयला फाटक की ओर जाने वाला मार्ग पुरी तरह बंद रहेगा। चामुण्डा माता चौराहा से देवासगेट की ओर भी वाहन नहीं जा सकेंगे। ऐसे में वाहन चालकों को देवास गेट और इन्दौर गेट जाने के लिए प्रेमछाया रोड से होते हुए देवासगेट जाना पड़ेगा। हालांकि यह मार्ग डायवर्ट करने से वाहनों की भीड़ रहेगी, ऐसे में ट्रैफिक पुलिस प्रेम छाया परिसर और बहादुरगंज में व्यवस्था संभालेगी।
इंदौर के लिए देवास होते हुए जाना पड़ेगा
पुलिस ने ट्रैफिक परिवर्तन किया है। मंगलवार को शाम ५ बजे तक इंदौर की ओर जाने वाले वाहन प्रशांतिधाम से डायवर्ट होकर नागझिरी होते हुए देवास होकर इंदौर जा सकेंगे।
बडऩगर, नागदा से आने वाले वाहन उन्हेल तिराहा से मोहनपुरा ब्रिज होते हुए प्रशांतिधाम से देवास जा सकेंगे।
मक्सी रोड से पाण्ड्याखेड़ी चौराहा पाइप फैक्ट्री से देवास जा सकेंगेे।

पुलिस की चप्पे चप्पे पर रहेगी नजर
उज्जैन. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर उज्जैन पुलिस को दो हजार का अतिरिक्त फोर्स मिला है। इस फोर्स की मॉनीटङ्क्षरग खुद आइजी संतोष कुमार ङ्क्षसह और एसएसपी सत्येन्द्र कुमार शुक्ल करेंगे। इसमें ४ एएसपी और ३० डीएसपी शामिल हैं, इनमें से २१ डीएसपी बाहर से बुलाए गए हैं, जिन्हें राहुल की यात्रा की सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है ये तीस डीएसपी फोर्स की टुकडिय़ों की मॉनीटङ्क्षरग कर सुरक्षा इंतजाम देखेंगे।
एसएसपी सत्येन्द्र कुमार शुक्ल ने बताया कि राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर दो हजार का फोर्स मांगा था। दो दिन पहले से फोर्स उज्जैन में तैनात हैं। जो शहर की ऊची बिङ्क्षल्डग सहित अन्य स्थानों पर ड्यूटी कर नजर रखे हुए हैं इसके अलावा ड्रोन कैमरे भी निगरानी कर रहे हैं। खासकर संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त फोर्स तैनात किया है।
हेल्पलाइन नंबर जारी
सामाजिक न्याय परिसर में होने वाली राहुल गांधी की आम सभा में लाइटर, माचिस और तंबाकू नहीं ले जा सकेंगे। अप्रिय स्थिति में हेल्पलाइन 0734 2525253 और 2227 143 पर सूचना दे सकते हैं।

सभा स्थल की व्यवस्था देखेंगी एसडीएम डॉ. पांडे
उज्जैन. शहर में मंगलवार को आने वाले भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कलेक्टर आशीषङ्क्षसह ने प्रशासनिक अधिकारियों की तैनाती की है। एडीएम संतोष टैगोर पूरी यात्रा की मॉनीटङ्क्षरग करेंगे, वहीं यात्रा के जिले में प्रवेश से लेकर अंतिम छोर तक के लिए एसडीएम को जिम्मेदारी सौंपी गई है। तपोभूमि पर ग्रामीण एसडीएम राकेश शर्मा, सभा स्थल को एसडीएम डॉ. कल्याणी पांडे तथा गुरु सांदीपनि कॉलेज क्षेत्र की व्यवस्था एसडीएम संजीव साहू के जिम्मे सौंपी गई है। इसके अलावा तहसीलदार व पटवारियों को भी यात्रा व्यवस्थाओं में लगाया गया है।