17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महिदपुर में बिगड़े हालातों ने बदल दिया टीआई

महिदपुर में स्थिति सामान्य होने पर खाचरौद टीआई गोपालसिंह चौहान की पदस्थापना महिदपुर कर दी गई है। पुराने टीआई श्यामचंद्र शर्मा को हटाकर उनके स्थान पर नागदा टीआई अजय वर्मा को भेजा गया था। 

less than 1 minute read
Google source verification

image

Lalit Saxena

Jun 11, 2016

changed Mahidpur TI, Gopal Singh chouhan is posted

changed Mahidpur TI, Gopal Singh chouhan is posted

उज्जैन/महिदपुर. पिछले दिनों महिदपुर में बिगड़े हालातों ने टीआई की बदली कर दी। पुराने टीआई श्यामचंद्र शर्मा को हटाकर उनके स्थान पर नागदा टीआई अजय वर्मा को भेजा गया था। अब महिदपुर में स्थिति सामान्य होने पर खाचरौद टीआई गोपालसिंह चौहान की पदस्थापना महिदपुर कर दी गई है।

एसपी एमएस वर्मा ने शनिवार को आदेश जारी कर चौहान को महिदपुर थाने की जिम्मेदारी सौंपी। चौहान ने शनिवार को ही दोपहर में चार्ज ले लिया। इधर, खाचरौद थाने का चार्ज फिलहाल एसआई परिहार को दिया गया है।


क्या था मामला
पुलिस पर हमला करने वाले हिस्ट्रीशीटर बदमाश अब्दुल कादिर का जीप के बोनट पर बांधकर जुलूस निकाला गया था। पुलिस का मकसद यही था कि बदमाशों को लेकर लोगों में जो डर है, वह खत्म हो जाए। लेकिन हुआ इसके उलट। प्रतिक्रियाएं पुलिस कार्रवाई पर भारी पड़ गई। इसमें पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड होना पड़ा।


अगले दिन बाजार बंद हुए
अगले दिन बाजार बंद हुए, कुछ दुकानों में तोडफ़ोड़ मची, लोगों को चोट भी आई। देखते ही देखते पथराव और तोडफ़ोड़ शुरू हो गई, जिसमें आधा दर्जन पुलिसकर्मियों के अलावा अन्य भी घायल हो गए। घटना के बाद धारा 144 लगा दी गई। आखिर पुलिस ने ही स्थिति संभाली और तनाव बढऩे से रोका।

ये भी पढ़ें

image