
chaturmas list of jain muni
उज्जैन. जैन मुनियों की साधना सबसे कठिन रहती है। जैन मुनि जीव हत्या के डर से बारिश के मौसम में चार महीने तक पैदल भी नहीं चलते हैं। वे सीमित क्षेत्र में प्रवास करते हैं ताकि उनके पैदल चलने तक से जीव हत्या न हो। इस दौरान का समय वे अध्ययन और प्रवचन में लगाते हैं। वर्षाकाल के साथ ही जैन मुनियों के चातुर्मास तय हो चुके हैं। जानिए किस दिगंबर मुनि का चातुर्मास कहां होगा।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
