बडनग़र. मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान शनिवार को बडनग़र में लाड़ली बहना सम्मेलन में शामिल हुए। इस दौरान महिलाओं ने मुख्यमंत्री को उनकी तस्वीर पर राखी बांधकर भेंट की। इस पर सीएम चौहान ने कहा, मैं बहनों द्वारा बांधे गए कच्चे धागे की कसम खाता हूं कि विश्वास टूटने नहीं दूंगा। सम्मेलन में सीएम ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर भी सीधा निशाना साधा। चौहान ने कहा, जब कमलनाथ मुख्यमंत्री बने तो उन्होंने, तीर्थयात्रा बंद कर दी, बच्चों के लैपटॉप बंद कर दिए, कम्प्यूटर बंद कर दिए, साइकिल बंद कर दी। बेटी की शादी तो हो गई लेकिन कमलनाथ और कांग्रेस ने पैसे नहीं दिए और तो और मैं बेटा-बेटी के जन्म पर चार हजार देता था, कांग्रेस ने वह भी बंद कर दिए, लेकिन मैने सब वापस चालू कर दिए हैं। अब रेल से नहीं हवाइ जहाज से भी तीर्थ दर्शन को भेज रहा हूं। हम नया जमाना ला रहे हैं। सम्मेलन से पूर्व मुख्यमंत्री ने हेलीपेड से कार्यक्रम स्थल तक करीब 3 किलोमीटर का रोड शो किया जिसमें भारी भीड़ रही।
सीएम ने शनिवार को दो बड़ी घोषणाएं की। पहली- नर्मदा का पानी बडनग़र तक पहुंचाएंगे। दूसरी बडनग़र को 20 करोड़ की लागत से मल्टीपरपज स्टेडियम बनाएंगे। लगभग साढ़े चार साल बाद सीएम की इन घोषणाओं के बडनग़रवासियों के लिए बहुत से मायने हैं। बात नर्मदा का पानी लाने की करें तो बडनग़र से 20 किमी दूर गौतमपुरा हैं। यहां के अधिकांश गांवों में नर्मदा का पानी पहुंच रहा हैं, जबकि बडनग़र, इंगोरिया के रास्ते नागदा आ रहे केवल 18 गांवों में ही नर्मदा का पानी पहुंच रहा हैं। लगभग 42 से ज्यादा गांव ऐसे है, जहां नर्मदा का पानी नहीं पहुंच पा रहा हैं। सीएम की घोषणा पर अमल होता है तो भविष्य में बडनग़र क्षेत्र के लगभग 60 से ज्यादा गांवों के लाखों ग्रामीणों की प्यास नर्मदा के पानी से पहुंचेगी। इतना ही नहीं बडनग़र से गुजर रही चंबल-चामला नदी भी सालभर चलायमान रहेगी।
बात करते हैं स्टेडियम की तो बडनग़र में 20 करोड़ का मल्टीपरपज स्टेडियम बेहद खास हैं। स्टेडियम बनने के बाद खिलाडिय़ों को प्रेक्टिस के लिए उचित प्लेटफॉर्म मिलेगा। कयास लगाए जा रहे है कि इस मल्टीपरपज स्टेडियम में इंडोर गेम्स में लाए जा सकते हैं। जनदर्शन यात्रा के दौरान बहनों ने सीएम पर फूल बरसाएं, राखी बांधी और आरती उतारी। सीएम ने बहनों को वचन दिया कि मैं तुम्हारे जीवन में ना कांटे रहने दूंगा ना ही किसी प्रकार का अंधेरा। हम सरकार नहीं परिवार चला रहे हैं। सीएम ने कहा- मैं मुख्यमंत्री नहीं, बहनों का भाई हूं, भांजियों का मामा हूं, बुजुर्गों का बेटा हूं। अभी मैं जहां-जहां जा रहा हूं बहने कहती है कि बिजली बिल बहुत आ रहा हैं, 5 हजार, 6 हजार, 7 हजार आ गए, हम मर गए। 30-31 तारीख तक जितने बड़े-बड़े बिल गरीबों के आए हैं, 1 किलो वॉट तक जो बिजली का उपयोग करते थे। उनके बिल वसूलूंगा नहीं, मैं भरवाऊंगा। तुम्हारा बिल जीरो आएगा। सीएम ने विधानसभा चुनाव के तराना से प्रत्याशी ताराचंद गोयल व घट्टिया विधानसभा से प्रत्याशी सतीश मालवीय को मंच से बधाई भी प्रेषित की। प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता राजपालसिंह सिसौदिया, पूर्व विधायक दिलीपसिंह शेखावत, शांतिलाल धबाई, मुकेश पंड्या, नगर पालिका अध्यक्ष अभय टोंग्या, उपाध्यक्ष अनिता सतीश वर्मा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजय शर्मा, तेजसिंह राठौड़, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष कानसिंह राठौड़, भाजपा मंडल अध्यक्ष श्याम शर्मा, कुलदीपसिंह राठौड़ उपस्थित थे।
150 करोड़ रु. के 110 निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन
मुख्यमंत्री ने ऊंटवास, लोहारिया के उप स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण, नगर पालिका परिषद बडनग़र द्वारा सीसी रोड डामरीकरण, ओएचटी फीडर डिस्ट्रीब्यूशन के कार्यों का भूमिपूजन, जिनकी लागत 7 करोड़ 48 लाख है। इसी तरह लोक निर्माण विभाग के माधोपुरा से-रुनीजा मार्ग, बड़ावदा से कलसी दोत्रू मार्ग तथा कोर्ट चौराहा से नयापुरा सीसी मार्ग का भूमि पूजन किया। उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत अतिरिक्त नवीन भवन का लोकार्पण, प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के तहत लोहाना, भिड़ावद, अमला ब्रिज का लोकार्पण, लोहाना, भिड़ावद, अमला, चामला नदी पर ब्रिज निर्माण का भूमिपूजन किया। इसी तरह सेतु संभाग द्वारा निर्मित किए जाने वाले चामला नदी पर खंडवासुरा से भिड़ावद के बीच जलमग्नी पुल, उज्जैन जिले में नागदा रोहलखुर्द पर रेलवे ब्रिज का निर्माण कार्य शामिल है। लोक निर्माण विभाग द्वारा माधोपुरा से रूनिजा मार्ग, माधोपुरा से करोंदा मार्ग का भूमिपूजन किया। इसी तरह गढक़ालिका मंदिर चौराहा से ओखलेश्वर शमशान घाट तक रोड चौड़ीकरण, पालखेड़ी से हासामपुरा मार्ग, बुचाखेड़ी से असलाना, दाऊदखेड़ी से सांवराखेड़ी मार्ग, शनि मंदिर से दाऊदखेड़ी होते हुए चिंतामण रेलवे स्टेशन मार्ग के निर्माण कार्यों का भी भूमिपूजन किया।
रोड शो लंबा होने से हुई देरी
सीएम निर्धारित समय पर बडनग़र पहुंच गए थे, लेकिन रोड शो का रुट लंबा होने से उन्हें मंच पर पहुंचने में देरी हो गई। मंच पर केवल सांसद अनिल फिरोजिया का उद्बोधन हुआ। इसके बाद सीधे सीएम ने माइक थाम लिया। लगभग 20 मिनट उन्होंने भाषण दिया। महिदपुर विधायक बहादुरसिंह चौहान, प्रवक्ता राजपालसिंह सिसौदिया सहित नेताओं ने भी संबोधित किया। संचालन जिला महामंत्री गणपत डाबी ने किया। आभार जिलाध्यक्ष बहादुरसिंह बोरमुुंडला ने माना।
कांग्रेस विधायक ने हेलीपेड पर ज्ञापन दिया
सीएम के आने से पहले कांग्रेस कार्यकर्ता कोर्ट चौराहा पर नारेबाजी करते नजर आएं। जिन्हें पुलिस ने नजरबंद करते हुए पुलिस वेन में बैठा लिया। हालांकि सीएम के जाने के बाद सभी को छोड़ दिया गया। जिला पंचायत के पूर्व सदस्य राजेंद्र सोलंकी सहित अनिल शर्मा, रविराज सिंह, लोकेंद्रसिंह, लाखनसिंह, मोमिन पटेल को नजरबंद करके गाड़ी में बैठाया गया। कांग्रेस विधायक मुरली मोरवाल ने हेलीपेड पर सीएम से मुलाकात करके 16 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा। उन्होंने तहसील को सूखाग्रस्त घोषित करके अल्पवर्षा के कारण प्रभावित फसलों का सर्वे कराकर मुआवजा व बीमा राशि बांटने की मांग की। साथ ही प्याज से 40 प्रतिशत निर्यात टैक्स हटाने की मांग भी की। इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हेमंत उपाध्याय, डॉ. नरेंद्रसिंह राठौर, शहर अध्यक्ष प्रवीण बिलाला, पूर्व जिला पंचायत सदस्य मोहनलाल त्रिवेद्वी आदि मौजूद थे।
40 से ज्यादा लोगों की जेब कटी, चेन भी चोरी
सीएम के कार्यक्रम में जेबकतरे भी सक्रिय रहे। रोड शो में दर्जनों पर्स चोरी होने की खबर हैं। महिलाओं के साथ चेन स्नैचिंग भी हुई हैं। एक व्यक्ति के गले से ढाई तौले की डेढ़ लाख रुपए की सोने की चेन गायब हो गई। इस व्यक्ति का नाम अजय राठौर बताया जा रहा हैं। इसके अलावा ऐसे कई लोग हैं जिनके पर्स गायब हुए हैं। पुलिस ने बताया, लगभग 40 आवेदन चोरी के पहुंचे हैं। जिनकी जांच की जा रही हैं।