13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उज्जैन

Video… ३१ तक पूरा करने का दावा, अब तक २० फीसदी भी नहीं हुआ कार्य

केडी गेट मार्ग चौड़ीकरण: घरों के आगे अब भी गड्ढे तो मिट्टी के ढेर, गंदगी के बीच रहने को मजबूर रहवासी

Google source verification

उज्जैन. महापौर मुकेश टटवाल के केडी गेट मार्ग चौड़ीकरण का काम ३१ अगस्त तक पूरा करने का दावा पूरा होते नहीं दिख रहा है। अब तक मार्ग का महज २० फीसदी काम ही पूरा हो पाया है। हालत यह है कि मार्ग के दोनों ओर करीब २५०० मीटर लंबी नाली और पेयजल पाइप लाइन डलनी है लेकिन अब तक ३३० मीटर नाली तो करीब ४०० पेजयल पाइप लाइन ही डल पाई। इस बीच कई घरों के आगे मिट्टी खुदी होकर गड्ढे हैं तो गंदे पानी का जमाव के लोगों का रहना मुश्किल हो रहा है। इधर, अफसर भी मार्ग चौड़ीकरण के काम में तेजी लाने में सफल नहीं हो पा रहे हैं।
मार्ग पर मकानों की नपती नहीं होने तथा एक सीध में मकान नही टूटने के कारण नालियां आडी-तिरछी डल रही है, वहीें कुछ स्थानों पर मकान व धर्मस्थल आने पर पाइप लाइन व नालियां पहुंचाकर काम रोक दिया गया है। नालियां पूरी तरह से नहीं बनने से घरों के आगे ही गंदगी जमा हैं। रहवासी मच्छरों से परेशान हो रहे है। कुछ स्थानों पर गड्ढों के कारण लोगों के ओटले धंस रहे हैं तो मकान तक गिरने की आशंका है।
आड़ी-तिरछी नाली तो मंदिरों के पास रुका काम
उज्जैन. महापौर मुकेश टटवाल के केडी गेट मार्ग चौड़ीकरण का काम ३१ अगस्त तक पूरा करने का दावा पूरा होते नहीं दिख रहा है। अब तक मार्ग का महज २० फीसदी काम ही पूरा हो पाया है। हालत यह है कि मार्ग के दोनों ओर करीब २५०० मीटर लंबी नाली और पेयजल पाइप लाइन डलनी है लेकिन अब तक ३३० मीटर नाली तो करीब ४०० पेजयल पाइप लाइन ही डल पाई। इस बीच कई घरों के आगे मिट्टी खुदी होकर गड्ढे हैं तो गंदे पानी का जमाव के लोगों का रहना मुश्किल हो रहा है। इधर, अफसर भी मार्ग चौड़ीकरण के काम में तेजी लाने में सफल नहीं हो पा रहे हैं।
मार्ग पर मकानों की नपती नहीं होने तथा एक सीध में मकान नही टूटने के कारण नालियां आडी-तिरछी डल रही है, वहीें कुछ स्थानों पर मकान व धर्मस्थल आने पर पाइप लाइन व नालियां पहुंचाकर काम रोक दिया गया है। नालियां पूरी तरह से नहीं बनने से घरों के आगे ही गंदगी जमा हैं। रहवासी मच्छरों से परेशान हो रहे है। कुछ स्थानों पर गड्ढों के कारण लोगों के ओटले धंस रहे हैं तो मकान तक गिरने की आशंका है।
निगमायुक्त ने चार हिस्सों में बांटा काम, टीम बढ़ाई
केडी गेट मार्ग चौड़ीकरण के काम में तेजी लाने के लिए निगमायुक्त रौशनकुमार ङ्क्षसह ने गुरुवार को मार्ग का निरीक्षण किया। उन्होंने पूरे मार्ग को चार हिस्सों में बांटकर काम करने के निर्देश दिए। ठेकेदार से टीम बढ़ाने को कहा। वहीं लोगों से चर्चा कर जिन जगह समस्या आ रही है उसका निराकरण करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए। निगमायुक्त रोशनङ्क्षसह ने बताया कि बारिश के कारण मार्ग का काम रुका था अब इसमें तेजी आएगी। अगले दिनों में कार्य की प्रगति दिखेगी।
धर्मस्थल के मुद्दे का नहीं समाधान
केडी गेट मार्ग पर आने वाले धर्मस्थलों को मुद्दे का अब तक निगम समाधान नहीं निकल पाया है। मार्ग में छोटे-बड़े करीब एक दर्जन धर्मस्थल है। इनके नहीं हटने से नाली और पाइप लाइन डालने जैसे काम पूरे ही नहीं हो पाएंगे। इस दिशा में निगम अधिकारी और जनप्रतिनिधि भी आगे नहीं आ रहे हैं। आशंका जताई जा रही है कि जल्द ही धर्मस्थलों पर निर्णय नहीं होता है तो लंबे समय तक सड$क निर्माण का कार्य अधूरा ही पड़ा रहेगा।
& केडी गेट मार्ग पर निर्माण कार्य धीमे चल रहा है। मकानों की सही नपती नहीं होने से नालियां आधी-अधूरी है तो कई जगह रुकी पड़ी है। पेजयल लाइन नहीं डल पाई है। लोग परेशान हैं और मुझे शिकायत कर रहे हैं। मैंने निगमायुक्त से शिकायत कर मौके पर निरीक्षण करने को कहा है।
सपना सांखला, पार्षद, वार्ड ९
&केडी गेट मार्ग पर अभी २० फीसदी ही निर्माण हो पाया है। करीब ३३० मीटर नाली तो ४०० मीटर पाइप लाइन डली है। रास्ते में निर्माण आ रहे हैं वहां काम रोक दिया है। मार्ग पूरा होने में अभी डेढ़-दो महीने ओर लगेेंगे।
मनोज राजवानी, सहा यंत्री, निगम