
अभी भी कार्य बचे, स्मार्ट सिटी अंतर्गत नजरअली मिल कम्पाउंड में बन रहा
उज्जैन. स्मार्ट सिटी अंतर्गत नजरअली मिल कम्पाउंड में बन रहा आधुनिक तरणताल का कार्य अभी पूरा नहीं हो पाया है। लैंड स्कैपिंग और फिनिशिंग कार्य प्रचलित होने के चलते प्रोजेक्ट के पहले चरण को पूर्णता प्रमाण पत्र नहीं मिल सका है। एेसे में इस वर्ष नए तरणताल का शुभारंभ हो जाएगा, इसको लेकर फिलहाल संशय है।
आगर रोड नगर निगम भवन के पीछे करीब ८ करोड़ रुपए की लागत से नया तरणताल तैयार किया जा रहा। पूल का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है, लेकिन पौधे लगाना, इनकी सुरक्षा, टाइल्स की सफाई जैसे छुट-मुट कार्य अब भी जारी हैं। हालांकि एेसे कार्य करीब डेढ़ महीने से चल रहे हैं। वहीं इसमें अभी करीब एक महीना और लगने की संभावना जताई जा रही है। महापौर मीना जोनवाल के अनुसार प्रोजेक्ट का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। प्रयास किया जा रहा है कि इसी वर्ष नए तरणताल का शुभारंभ कर दिया जाए।
शुभारंभ के साथ हो सकती है स्पर्धा
नगर निगम आगामी महीनों में अटल खेल मेले का आयोजन भी करेगा। एेसे मे यह विचार भी किया जा रहा है कि नए तरणताल का निर्माण पूरा कर इसका उद्घाटन खेल मेले में तैराकी प्रतियोगिता के साथ किया जाए। हालांकि अभी इसको लेकर कोई अंतिम निर्णय नहीं हुआ है।
स्मार्ट तरणताल
लागत- ८ करोड़ रुपए
आकार- ७५ बाय १५० फीट
गहराई- ४ से ८ फीट
किड्स पूल
आकार- ३० बाय ४८ फीट
गहराई- २ फीट
चार स्थानों पर लगेगा निगम का शिविर
उज्जैन ञ्च पत्रिका. नगर सरकार आपके द्वार अभियान अंतर्गत सोमवार को चार स्थानों पर नगर निगम द्वारा शिविर आयोजित किए जाएंगे। यह शिविर वार्ड क्रमांक-13 कम्युनिटी हॉल पत्ती बाजार, वार्ड -21 पानदरीबा स्कूल राजाभाऊ महाकाल मार्ग, वार्ड - 31 महाराज वाडा-2 स्कूल मैदान, वार्ड-54 पंचक्रोशी मार्ग चौराहा जनता टेन्ट हाउस के सामने, नागझिरी में शिविर आयोजित होंगे। रविवार को अवकाश के चलते एक ही स्थान वार्ड क्रमांक 12 राजपुत धर्मशाला में शिविर आयोजित किया गया था।
Published on:
15 Oct 2019 08:02 am
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
