25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP News: सीएम मोहन यादव जल्द शुरू करेंगे जनता दरबार, विक्रमोत्सव को लेकर की बैठक

Janata Darbar: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बहुत जल्द आम लोगों की परेशानियों को सुनने और उन्हें दूर करने के लिए जनता दरबार को शुरू करने वाले है। उन्होंने उज्जैन में होने वाले विक्रमोत्सव और व्यापार की तैयारियों का जायजा लेने के लिए बैठक भी की।

2 min read
Google source verification
CM Mohan Yadav will start Janata Darbar from 6th January and held meeting for Vikramotsav 2025

Janata Darbar: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव जल्द जनता से सीधे संवाद के लिए "जनता दरबार" कार्यक्रम की शुरुआत करने जा रहे हैं। इस पहल का उद्देश्य प्रदेशवासियों की समस्याओं को सीधे सुनकर त्वरित समाधान प्रदान करना है। सीएम हाउस में आयोजित होने वाला इस कार्यक्रम में जरूरतमंदों और बीमार लोगों के आवेदनों को प्राथमिकता दी जाएगी। इसके अलावा सीएम ने उज्जैन में होने में विक्रमोत्सव (Vikramotsav 2025) और व्यापार मेले की तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक भी की। यह बैठक उज्जैन के स्मार्ट सिटी ऑफिस में आयोजित हुई थी।

6 जनवरी से शुरू होगा जनता दरबार

सीएम मोहन यादव अगले सोमवार यानी 6 जनवरी से 'जनता दरबार' की शुरुआत करेंगे। यह जनता दरबार सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक चलेगा। जनता दरबार में सीएम जनता से सीधे मिलकर उनकी समस्याओं को सुनेंगे। अधिकारियों को समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए जाएंगे। इस कार्यक्रम में 500-600 लोगों की भागीदारी की उम्मीद है। बता दें कि, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय, पंजाब के सीएम भगवंत मान समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री इस तरीके का जन दरबार आयोजित कर जनता से सीधा संवाद करते है।

यह भी पढ़े- नए साल पर बड़े बदलाव, ट्रेनों के बदले नंबर, संपदा-2 में आया नया अपडेट

विक्रमोत्सव और व्यापार मेला 2025 की तैयारियां

उज्जैन में विक्रमोत्सव (Vikramotsav 2025) और विक्रम व्यापार मेले की तैयारियों को लेकर सीएम ने समीक्षा बैठक की। व्यापार मेले का आयोजन सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में किया जाएगा। सीएम ने मेले में ऑटो एक्सपो और धार्मिक पर्यटन को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। इसके साथ ही, विक्रम संवत की स्मृति में सेमिनार और अन्य सांस्कृतिक आयोजन होंगे।

इस बैठक में सीएम ने प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए मेले की महत्व पर बात की। सीएम ने बैठक में बताया कि राज्य सरकार सम्राट विक्रमादित्य की न्याय परंपरा और विक्रम संवत प्रवर्तन की स्मृति में भव्य आयोजन करेगी। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि उज्जैन को मूर्तिशिल्प का प्रमुख केंद्र बनाने के लिए एक एक्शन प्लान को तैयार किया जाए।