
उज्जैन. 72 सिद्धि तप आराधकों की तपस्यापूर्ण होने पर रविवार को बड़ा उपाश्रय खाराकुआं से 2 किलोमीटर लंबी रथयात्रा निकली। इसमें 25 बग्घी, 3 हाथी, शाही अंदाज में विंटेज कार, 4 बैंड, 2 चांदी के रथ, 21 महिला मंडल, ढोल-ताशे, इंद्रध्वजा सहित अलग ही वैभव व परिवेश में सैकड़ों समाजजन शामिल हुए। जुलूस के आगे कलाकार सड़क पर रंगोली सजाते चले। यह पहली बार है जब शहर में 72 लोगों ने 45 दिवसीय कठिन सिद्धि तप की सामूहिक आराधना की है।
श्वेतांबर जैन समाज के पर्युषण समाप्त होने के साथ रविवार को तप आराधकों की तपस्या पूर्ण हुई। इस अवसर पर निकली रथ यात्रा तोपखाना, सखीपुरा, इंदौरगेट, कंठाल, सतीगेट, छोटा सराफा होते हुए ऋषभदेव छगनीराम पेढ़ी उपाश्रय पहुंचकर धर्मसभा में परिवर्तित हुई। यहां गच्छाधिपति आचार्य दौलतसागर, आचार्य नंदीवर्धन सागर की निश्रा में आचार्य हर्षसागर सूरिश्वर के प्रवचन हुए। बड़ा उपाश्रय ट्रस्ट के दिलीप ओरा के अनुसार पहली बार शहर में इस तरह की रथयात्रा निकली है। अगवानी मंत्री पारस जैन, सांसद चिंतामणि मालवीय, महापौर मीना जोनवाल, राजेन्द्र भारती, पार्षद माया त्रिवेदी, रेखा गेहलोत, रेखा ओरा, रवि राय सहित अन्य लोगों ने की। रथयात्रा समाप्ति पर हीर विजयसूरिश्वर बड़ा उपाश्रय में दो भागों में तपस्वियों को पारणा कराया गया। इसके लिए शाही पंगत व चांदी की थाली कटोरी का इंतजाम किया गया। परिवारजनों ने तपस्वियों को चांदी की चम्मच से पारणा कराया।
अब 70 दिन पेढ़ी पर चातुर्मास
शहर में पहली बार ऐसा मौका आया जब गच्छाधिपति ने दो स्थानों पर चातुर्मास की स्वीकृति दी। अगले 70 दिनों तक ऋषभदेव छगनीराम पेढ़ी पर त्रिआचार्य विराजमान रहेंगे। सोमवार सुबह 9.30 बजे घी मंडी स्थित कल्याणमल मुन्नालाल खलीवाला के निवास से उनका आगमन जुलूस निकलेगा। परिवार की ममता जैन के 16 उपवास व अमन जैन के 11 उपवास निमित्त वरघोड़े के रूप में सभी पेढ़ी पर पहुंचेंगे।
ओपन विंटेज कार भी शामिल हुई
जुलूस में ओपन विंटेज कार भी शामिल हुई। शाही लवाजमे के साथ सुसज्जित इस कार के साथ फोटो व सेल्फी लेने की होड़ लगी रही। इसमें तपस्वी रूपचंद जैन, पूर्वी कटारिया व शशि जैन सवार हुए। तपस्वियों को बड़ा उपाश्रय ट्रस्ट की ओर से मोती की माला, चांदी के आभूषण व प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।

Published on:
28 Aug 2017 11:06 am
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
