
जूना सोमवारिया में सीढी लगाकर चढ़े लाइनमैन के साथ उपभोक्ता ने की हरकत, पुलिस अब ढूंढ रही आरोपियों को
उज्जैन. जूना सोमवारिया में बिजली कनेक्शन काटने गए लाइनमैन को दो युवकों ने सीढ़ी से नीचे गिरा दिया। जीवाजीगंज पुलिस ने बताया कि मंगलवार अपरान्ह ४.१८ बजे अंकपात निवासी लाइन मैन अनिलचंद्र जूना सोमवारिया में बाबा गैरेज के सामने वाली गली में उपभोक्ता के बिजली कनेक्शन काटने गए थे। लाइनमैन सीढ़ी लगाकर जैसे ही ऊपर चढ़े तो जितेंद्र पिता शिवनारायण मालवीय व उसके भाई ने उसे सीढ़ी से गिरा दिया, जिससे लाइनमैन अनिलचंद्र को चोट आई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।
महिला की मौत पर पति के खिलाफ प्रकरण दर्ज
उज्जैन. एक महीने पहले महावीर एेवन्यु में रहने वाली २४ वर्षीय विवाहिता ममता ने घर पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। जांच के बाद पुलिस ने महिला के पति धर्मेंद्र पिता निहालसिंह तंवर के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। माधवनगर पुलिस के अनुसार पति धर्मेंद्र पत्नी ममता को प्रताडि़त करता था संभवत: इसी के चलते उस ने आत्महत्या की थी।
विवाहिता का बुरी नीयत से हाथ पकड़ा
उज्जैन। शांतिनगर निवासी एक २४ वर्षीय विवाहित महिला के साथ डेंडिया कांकड पर आरोपी कमल पिता शंकरलाल बागरी ने छेड़छाड़ की। उसने बुरी नीयत से महिला का हाथ पकड़ लिया। घटना १६ दिसंबर की सुबह ६ बजे की है। महिला के शोर मचाने पर आरोपी कमल जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया। नानाखेड़ा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
वाहन के कागजात मांगने पर पुलिसकर्मी से अभद्रता
उज्जैन. वाहन चेकिंग के दौरान महामृत्युंजय द्वार के पास अन्नपूर्णानगर निवासी अंकित, दीपक चौहान व कालू चौहान ने प्रधान आरक्षक राधेश्याम शर्मा के साथ अभद्रता करते हुए शासकीय कार्य में बाधा डाली। नानाखेड़ा पुलिस ने तीनों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
ट्रक की टक्कर से बाइक सवार घायल
उज्जैन। देवास रोड स्थित शिवांश सिटी के सामने मंगलवार दोपहर १२ बजे ट्रक क्रमांक एमपी ०९ केसी ९३११ के चालक ने बाइक सवार नयापुरा निवासी मुकेश पागडिया को टक्कर मार दी। दुर्घटना में मुकेश को चोट आई। नागझिरी पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
Published on:
17 Dec 2019 09:44 pm
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
