26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उज्जैन

निगम की फॉगिंग मशीन जली, एक कर्मचारी का हाथ झुलसा

मोहन नगर की घटना : फागिंग मशीन लंबे समय से चलने से गर्म हुई, इससे पेट्रोल ने आग पकड़ ली

Google source verification

उज्जैन. मोहन नगर क्षेत्र में नगर निगम की फॉर्मिंग मशीन के जलने से पूरा ऑटो रिक्शा जल गया। घटना में एक कर्मचारी भी झुलसा है आग लगने की वजह मशीन के ज्यादा गर्म होना बताया जा रहा है। नगर निगम द्वारा शहर में मच्छरों को मारने के लिए फागिंग का काम करवाया जा रहा है।
मंगलवार को मोहन नगर क्षेत्र में रात 9 बजे फॉगिंग करने के लिए निकली फागिंग मशीन में अचानक आग लग गई। मशीन में आग इतनी तेजी से फैली की पूरे ऑटो रिक्शा को ही जद में ले लिया। आग लगने से ऑटो रिक्शा में बैठे निगम कर्मचारी साहिल भी झुलस गया, हाथ जल गया।
उपयंत्री विजय गोयल ने बताया कि फागिंग मशीन के लंबे समय तक चलने से गर्म हो गई थी इसी कारण पेट्रोल में आग पकड़ ली। गाड़ी में सवार साहिल कर्मचारी मामूली रूप से जला है। फॉगिंग मशीन ओर गाड़ी का बीमा है। इनकी भरपाई हो जाएगी। कर्मचारी का इलाज करवा रहे हैं।