
crime,mobile apps,police,Cyber Cell,ujjain news,IPL cricket match,Bookmakers,
उज्जैन. बेगमबाग स्थित होटल प्रिंस में शुक्रवार रात ११.३० बजे साइबर सेल की टीम ने दबिश मारकर आइपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा लगा रहे सात लोगों को पकड़ा है। वे होटल प्रिंस के रूम में बैठकर मैच देखते हुए मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से दाव लगा रहे थे।
उज्जैन-राजस्थान के हैं सटोरिए
पकड़ाए सटोरियों में ५ आरोपी उज्जैन और २ कोटा राजस्थान के बताए जा रहे हैं। इनके पास से ८ मोबाइल, पर्स और होटल की एलइडी साइबर टीम ने जब्त की है और सभी को महाकाल थाना पुलिस के हवाले किया है। वहीं इस मामले में प्रिंस होटल मालिक से भी पुलिस पूछताछ कर रही है।
सूचना पर दी दबिश
साइबर सेल प्रभारी दीपिका शिंदे ने बताया कि सूचना पर बेगमबाग में होटल प्रिंस के एक रूम में कुछ सटोरियों द्वारा मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से आइपीएल क्रिकेट मैच का सट्टा लगाने की सूचना पर दबिश दी। जहां से राकेश मालवा, हरीश मालवा, करण व्यास, शुभम, योगेश, मोंटी और जाकीर बैग को मोबाइल पर सट्टा लगाते हुए गिरफ्तार किया है। इनमें से दो आरोपी कोटा राजस्थान और ५ उज्जैन के निवासी बताए जा रहे हैं। सभी के खिलाफ साइबर एक्ट व सट्टे की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।
एक दिन पहले भी पति-पत्नी को किया था गिरफ्तार
उज्जैन पुलिस की साइबर सेल टीम ने गुरुवार रात ११ बजे इंदौर रोड स्थित परमेश्वरी गार्डन के पीछे त्रिवेणी हिल्स के एक मकान में चल रहे आइपीएल सट्टा कारोबार पर दबिश दी। यहां से पुलिस ने एक महिला व पुरुष को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से लाखों रुपए के सट्टा कारोबार के दस्तावेज मिले हैं। ये दंपती आइपीएल क्रिकेट सीरिज शुरू होने के दिन से ही उज्जैन के कुछ बड़े बुकी से लिंक लेकर १.५ से २ लाख रुपए रोज का सट्टा कारोबार कर रहे थे। इनके पास कईं ग्राहकों के भी नंबर मिले हैं। साइबर सेल प्रभारी दीपिका शिंदे ने दबिश के दौरान डायरी में मिले कईं नंबरों पर पकड़ाए आरोपी से बात करवाकर धंधा बुक करवाया । एेसे में शहर के कईं बड़े खाईवाल और लगाईवाल के नंबर साइबर सेल के हाथ लगे हैं।
रात को दी थी दबिश
साइबर सेल प्रभारी दीपिका शिंदे के अनुसार परमेश्वरी गार्डन के पीछे त्रिवेणी हिल्स के एक मकान में क्रिकेट सट्टे के कारोबार की जानकारी मिली थी। इस पर गुरुवार रात को दबिश दी गई, यहां से टीम ने नरेश ललावत व उसकी पत्नी शर्मिला ललावत को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से ४ मोबाइल, १ टीवी व लाखों रुपए सट्टा कारोबार के हिसाब की डायरियां मिली है।
नानाखेड़ा पुलिस तलाशती रही
पिछली कईं दबिश की तरह यह कार्रवाई भी क्षेत्रीय थाना पुलिस को सूचना दिए बगैर साइबर सेल की ओर से की गई। जैसे ही त्रिवेणी हिल्स में दबिश दी और यह जानकारी सेट पर दी गई तो नानाखेड़ा थाना पुलिस सकते में आ गई और कॉलोनी में दबिश मारने के स्थान को तलाशती रही। आखिर २० मिनट बाद नानाखेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची।
लव मैरिज के बाद कर रहे थे सट्टा कारोबार
बताया जाता है कि नरेश ललावत ने पिछले दिनों उज्जैन की रहने वाली शर्मिला से लव मैरिज किया था। इसके बाद से ही पति पत्नी मिलकर सट्टा कारोबार कर रहे थे। इन्होंने त्रिवेणी हिल्स में किराए का मकान ले रखा था। पत्नी के साथ रहने की वजह से किसी को शक भी नहीं होता था।
Published on:
19 May 2018 01:41 pm
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
