22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उज्जैन

चार साल की गुमशुदा मासूम का 27 घंटे बाद नाले किनारे बंद बोरे में मिला शव

सनसनीखेज हत्याकाण्ड : दिनभर ड्रोन से बच्ची को तलाशा, मुंह और नाक दबाकर हत्यारों ने ली जान, चोट के भी निशान भी मिले, चार संदिग्ध गिरफ्तार

Google source verification

उज्जैन. शहर में गुरुवार शाम 7 बजे सनसनीखेज हत्याकाण्ड सामने आया। मंगलवार दोपहर चिमनगंज क्षेत्र की छोटी कमल कॉलोनी से लापता 4 साल की मासूम का जीवाजीगंज क्षेत्र के वाल्मीकि धाम रोड पर एक नाले के पास बोरे में बंद शव मिला। हत्यारों ने मासूम का मुंह और नाक दबाकर हत्या की। आशंका है, बलात्कार या तंत्र मंत्र क्रिया के चलते हत्या की गई हो। गुरुवार सुबह शव का पांच डॉक्टर की पेनल पीएम करेगी।
मासूम को पुलिस मंगलवार दोपहर से तलाश रही थी, बुधवार सुबह एसपी भी उसके घर पहुंच गए थे। चार थाना पुलिस को सर्चिंग में लगाया था। इस बीच पुलिस ने उसके पड़ोस में रहने वाले चार संदिग्धों को हिरासत में लिया है। चारों के शव मिलने वाले स्थान के आसपास सीसीटीवी फुटैज मिले हैं। पुलिस को शंका है कि बदमाशों ने बलात्कार के बाद उसकी हत्या कर दी या उसे तंत्र क्रिया के चलते मारा है। इसके लिए पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। हालांकि पीएम रिपोर्ट के बाद ही पुलिस इस मामले में बयान देने की बात कर रही है।
जीवाजीगंज के आरक्षक को दिखा था बोरा
बुधवार शाम 6.30 बजे जीवाजीगंज थाने की डॉयल 100 के आरक्षक राजेंद्र ड्यूटी के दौरान वाल्मीकि धाम रोड से गुजर रहे थे। इस बीच वे लघुशंका करने को रुके तो नाले के पास बोरा देख शंका हुई। उसे खोला तो मासूम का शव मिला। इस सूचना के बाद पुलिस विभाग सहित क्षेत्र में सनसनी फैल गई। शाम को पुलिस ने शव पीएम रूम में रखवाया है। महिला सहित पांच डॉक्टर की पेनल गुरुवार सुबह पीएम करेगी।
एसपी भी पहुंचे थे घर, दिनभर चली सर्चिंग
कमल कॉलोनी निवासी कैटरिंग का काम करने वाले राम ङ्क्षसह राणा की बेटी राजनंदिनी उर्फ नन्नू (4) मंगलवार दोपहर घर के बाहर बड़ी बहन स्वाति के साथ खेल रही थी। इस दौरान बच्ची की दिव्यांग मां घर में काम कर रही थी। करीब तीन बजे तक बच्ची को पड़ोसियों ने देखा, इसके बाद वह अचानक लापता हो गई। शाम 5 बजे तक बच्ची का कहीं पता नहीं चला तो माता-पिता ने रिश्तेदारों के यहां तलाशा और इसके बाद चिमनगंज पुलिस को सूचना दी थी। रातभर बच्ची का कहीं पता नहीं चला तो सुबह एसपी सचिन शर्मा उसके घर पहुंचे। पूरे क्षेत्र में ड्रोन से सर्चिंग अभियान चला। पुलिस को शहरभर में खोजबीन के लिए लगा दिया और दोपहर में क्षेत्र के नाले तलाशे थे। एसपी ने आशंका जताई थी अपहरण या बच्चा चोरी का मामला न हो?

चार साल की गुमशुदा मासूम का 27 घंटे बाद नाले किनारे बंद बोरे में मिला शव

चार संदिग्ध गिरफ्तार, तंत्र क्रिया और बलात्कार से जोड़कर देख रही पुलिस
पुलिस को जहां शव मिला, वहां आसपास के सीसीटीवी फुटैज निकाले हैं। इसमें मासूम के साथ पड़ोस में रहने वाले चार संदिग्ध दिख रहे है। पुलिस ने चारों को गिरफ्तार किया। वहीं पुलिस इस हत्याकांड को तंत्र क्रिया और बलात्कार से जोड़कर देख रही है।राजनंदीनी की मां रानी दिव्यांग है। पिता राम सिंह राणा हलवाई है। जानकारी लगी है, दोनों की तीन बेटियां हैं। एक मामा के साथ रहती है। दोनों बेटे की चाह में कई मंदिर और दरगाह पर मत्था टेक आए हैं। कईं वर्षों से बेटे की चाहत रखते हैं। हालांकि पुलिस का कहना है, पीएम रिपोर्ट के बाद परिवारजन से पूछताछ के बाद ही मामले में कुछ कहा जा सकता है।
मासूम की शौच तक आई बाहर
मासूम के मुंह और नाक से खून निकल रहा है। आशंका है कि उसका मुंह और नाक दबाकर मारा है। उसकी शौच बाहर निकली हुई है। नाक पर चोट के निशान हैं, उसकी हत्या करीब 12 से 13 घंटे पहले कर दी गई। ऐसे में चोट के निशान काले पड़ गए हैं। जबान दांतों के बीच है। हालांकि बालिका के साथ बलात्कार मामले में उसकी पीएम रिपोर्ट और स्लाइड जांच के बाद ही पता चल पाएगा।
डॉ. प्रीति गायकवाड़, एफएसएल अधिकारी
माता पिता से पूछताछ
शव के पीएम के बाद ही पता चल पाएगा कि उसके साथ बलात्कार हुआ या नहीं। फिलहाल चार संदिग्धों को हिरासत में लिया है। उसके माता-पिता से भी इस मामले में पूछताछ कर रहे हैं।
सचिन शर्मा, एसपी