उज्जैन। कलचुरी समाज के आराध्य भगवान राजराजेश्वर श्री सहस्त्रार्जुन महाराज को कथावाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने अमर्यादित शब्दों का उपयोग कर पूरे कलचुरी समाज को नीचा दिखाने की कोशिश की थी। पंडित शास्त्री ने एक वीडियो वायरल करके उसमें भगवान सहस्त्रबाहु को बहुत ही निम्न शब्दों का उपयोग करते हुए बलात्कारी तक कहा था जिससे पूरे कलचुरी समाज में आक्रोश है और पूरे भारतवर्ष के कलचुरी समाज क्षेत्रीय थानों, कलेक्टर कार्यालय, एसपी कार्यालय पर जाकर अपना विरोध प्रदर्शन कर पंडित शास्त्री से माफी मांगने और ना मांगने पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग कर रहा है। उज्जैन राय समाज अध्यक्ष रमेश राय, मेवाड़ा पोरवाल समाज अध्यक्ष धन्नालाल पोरवाल, जायसवाल समाज के प्रतिनिधि मंडल के रूप में अधिवक्ता शैलेष जायसवाल, राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ उज्जैन अध्यक्ष प्रकाश राय बिल्लो काका, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष भरत पोरवाल, मालवीय समाज की ओर से भूपेंद्र मालवीय, शिवहरे समाज से कैलाश चंद्र शिवहरे, चौकसे समाज प्रतिनिधि मनोज कुमार चौकसे, राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ उज्जैन युवा अध्यक्ष ओम प्रकाश जायसवाल, मनीष जायसवाल, पत्रकार हरिओम राय, पत्रकार राजेश श्यामलाल राय कलचुरी वार्ता उपस्थित थे। सभी ने एक स्वर में कथा वाचक शास्त्री से माफी मांगने और माफी नहीं मांगने पर गिरफ्तारी की मांग की। इस अवसर पर शैलेन्द्र राय, प्रमोद राय, महेश तिलक, ओपी शिवहरे, राजेश जायसवाल, तरुण जायसवाल, संतोष जायसवाल, नरेंद्र पोरवाल जगोटी, भरत पोरवाल, जगदीश पोरवाल, अशोक पोरवाल, गोपाल पोरवाल, संदीप पोरवाल, योगेन्द्र पोरवाल, मुकेश पोरवाल, विष्णु पोरवाल, विनोद पोरवाल, लखन पोरवाल, प्रदीप पोरवाल, शानू पोरवाल, जीवन पोरवाल, तेजराम पोरवाल, राकेश पोरवाल, चंद्रशेखर जायसवाल, दीपक जायसवाल सहित बड़ी संख्या में कलचुरी समाजजन मौजूद थे।