उज्जैन. शादी की सालगिरह पर महाकाल दर्शन करने इंदौर से आए एक परिवार के संग मंदिर के सुरक्षाकर्मियों का विवाद हो गया। मंदिर में फोटो खींचने को लेकर श्रद्धालु और सुरक्षाकर्मी के बीच मारपीट हो गई। बाद में युवक को पुलिस चौकी ले गए और माफीनामा लिखवाने के बाद छोड़ा।
इंदौर से आए दंपती अपनी तीन साल की बेटी के साथ शनिवार सुबह बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचे थे। गणेश मंडपम से बाबा महाकाल के दर्शन के दौरान युवक ने बाबा महाकाल के साथ सेल्फी लेने की कोशिश की।
इस पर सुरक्षा गार्ड ने टोका। श्रद्धालु का कहना था कि अन्य लोग भी फोटो खींच रहे हैं। इस बात पर विवाद शुरू हो गया। विवाद बढऩे पर इनके बीच मारपीट हो गई। बाद में गार्ड ने अन्य साथियों की मदद से श्रद्धालु को पकड$कर पुलिस चौकी ले गए। यहां युवक ने माफीनामा लिखा तो उसे छोड़ दिया गया। वहीं पुरी घटना का वीडियो वायरल हुआ। जिसमें सुरक्षाकर्मियों की गिरफ्त में युवक पत्नी-बेटी के अकेले होने का कहकर छोडऩे की बात कह रहा था। इधर, मंदिर प्रशासक संदीप सोनी का कहना है कि मंदिर में मोबाइल चलाना प्रतिबंधित है। श्रद्धालु की गलती थी उसने माफीनामा लिखकर अपने किए कि गलती मानी है।