
यहां कुछ ऐसे भी शख्स हैं, जो जमाने से अलग हटकर दिखना चाहते हैं। इनकी इस खास अदा ने न सिर्फ इन्हें, बल्कि दूसरों को भी दीवाना बना दिया है।
उज्जैन. बाबा महाकाल की नगरी मस्तानों की नगरी भी है। यहां कुछ ऐसे भी शख्स हैं, जो जमाने से अलग हटकर दिखना चाहते हैं। इनकी इस खास अदा ने न सिर्फ इन्हें, बल्कि दूसरों को भी दीवाना बना दिया है। बाबा महाकाल की सवारी में वर्षों से शामिल होने वाले इन शख्सों की पहचान भी अलग है।
श्री महाकालेश्वरजी की श्रावण मास तीसरी सवारी में भारतीय सांस्कृतिक वेशभूषा एवं सामाजिक संदेश के साथ स्वामी मुस्कुराके मंडली ने मनोहारी प्रस्तुति से उत्सव धर्मियों को आनंदित किया। सवारी में शामिल हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने स्वामी मुस्कुराके द्वारा लिए त्रिशूल को हाथों में थामा और बोले स्वामी मुस्कुराके मंडली उज्जैन ही नहीं वरन भारत की शान है।
बेटी बचाओ एवं त्रिशूल पगड़ी को धारण कर शैलेंद्र व्यास, स्वामी मुस्कुराके ने बताया कि सवारी मे स्वामी खिल खिलाके, मनोहर गुप्ता नायक (वीर विक्रमादित्य), स्वामी दिलमिलाके, दिनेश रावल (शिवाजी महाराज), स्वामी लहराके, मोहित गेहलोत (बाजी राव) की वेशभूषा धारण कर सवारी में सांस्कृतिक अनुष्ठान कर युवा तरूणाई को भारतीय इतिहास के दर्शन करवाये। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने मुस्कुराके मंडली की प्रशंसा की एवं समीप बुलवाकर चित्र भी लिए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वामी मुस्कुराके मंडली के बिना सवारी अधूरी है। साथ में मौजूद मुख्यमंत्री श्री चैहान की धर्मपत्नी साधनासिंह ने स्वामी मुस्कुराके द्वारा बेटी बचाओ के संदेश को देखकर कहा कि अब बेटी बचाओं के साथ लाड़ली बहना का संदेश भी जन-जन तक पहुंचाओ।
Published on:
25 Jul 2023 12:28 pm
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
