13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नए वेरिएंट से ढ़ाई लाख विद्यार्थियों में संशय, सरकारी आदेश का इंतजार

इस बार परीक्षा ऑफलाइन होगी या फिर ऑनलाइन से काम चलाना पड़ेगा.

less than 1 minute read
Google source verification
Vikram University Ujjain Police Science Course

Vikram University Ujjain Police Science Course

उज्जैन. कोरोना का प्रकोप कम पड़ते ही बाजार खुले, स्कूल, कॉलेज भी 100 प्रतिशत क्षमता से चल पड़े लेकिन अब आ रही नए वेरिएंट की खबरों से डर बन गया है। इधर प्रदेश में बढ़ते कोविड पॉजिटिव मरीजों की संख्या से फिर डर का माहौल बना, जिससे विश्वविद्यालय भी अछूता नहीं रहा। इस तरह के प्रकोप से ऑफलाइन परीक्षा पर भी पलीता लग सकता है। इस मामले में पत्रिका ने जब विक्रम के कुलपति से परीक्षा का प्रकार जानना चाहा वे भी गफलत में नजर आए।

उनका कहना है कि रोज आ रहे समाचारों से अब तक तय नहीं हो पाया कि इस बार परीक्षा ऑफलाइन होगी या फिर ऑनलाइन से काम चलाना पड़ेगा। वे सरकारी आदेश का इंतजार कर रहे हैं। गौरतलब है कि विक्रम विवि के अंतर्गत सरकारी व प्राइवेट मिलाकर लगभग 180 कॉलेज हैं, जिनमें करीब 2.5 लाख बच्चे अध्ययनरत हैं। अब तक परीक्षा का प्रकार तय नहीं हो पाने से संशय की स्थिति में विद्यार्थियों की हालत मटके में बैठे बच्चे जैसी है, जो कभी इधर लूड़क जाता है तो कभी उधर..। फिलहाल परीक्षा के प्रकार की स्थिति स्पष्ट नहीं होने से विद्यार्थी तय नहीं कर पा रहे हैं कि ऑफलाइन परीक्षा की तैयारी करें या फिर पिछले वर्ष की तरह ऑनलाइन परीक्षा से काम चल जाएगा।

अभी कुछ भी कह पाना मुश्किल है। वैसे तो कोरोना का प्रकोप कम होने से हम संतुष्ट हैं, लेकिन रोज आ रहे नए वेरिएंट के समाचारों से परीक्षा का प्रकार तय नहीं हो पा रहा है। हम शासकीय आदेश के इंतजार में है, जिसके बाद ही परीक्षा का प्रकार तय किया जाएगा।
- प्रो. अखिलेश कुमार पांडेय, कुलपति विक्रम विवि