
अन्तरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के संस्थापक अध्यक्ष हिन्दुवादी नेता डॉ. प्रवीण भाई तोगडिय़ा ने मंगलवार को देवास रोड स्थित शर्मा परिसर में शाम 5 बजे त्रिशुल दीक्षांत एवं हिंदू सम्मेलन को संबोधित किया।
भारत में जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाएं,
- त्रिशूल दीक्षांत समारोह एवं विशाल हिंदू सम्मेलन में अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के संस्थापक डॉ. प्रवीण भाई तोगडिय़ा ने ली सोशल मीडिया की क्लास, सिखाई बारीकियां
उज्जैन. अन्तरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के संस्थापक अध्यक्ष हिन्दुवादी नेता डॉ. प्रवीण भाई तोगडिय़ा ने मंगलवार को देवास रोड स्थित शर्मा परिसर में शाम 5 बजे त्रिशुल दीक्षांत एवं हिंदू सम्मेलन को संबोधित किया। डॉ. तोगडिय़ा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि दो बच्चों का कानून बनाया जाए।
जनसंख्या नियंत्रित करने का कानून बनाना ही होगा, हम बनवा के रहेंगे। हम देश में किसी भी कीमत पर मुसमलमानों की जनसंख्या नहीं बढऩे देंगे। दो से ज्यादा बच्चा पैदा करने वाले मुसलमान को 10 साल कैद की सजा का प्रावधान भी हम करवाएंगे। केरला स्टोरी को लेकर मैं बहुत नाराज हूं। केरला स्टोरी गौरव की बात नहीं है, चुल्लूभर पानी में डूबकर मरने की बात है। इसलिए स्टोरी दिखाने की जगह एक भी हिंदू की बहन-बेटियां लव जिहाद का शिकार न बने, इसके लिए ठोस कानून बनाओ, एंटी लव जिहाद अभियान चलाओ, मुसलमान की जनसंख्या का नियंत्रण हो, यहां तो केरला फिल्म बनाने वालों की लाइन लगी है, सरकार ऐसी फिल्मों का मार्केटिंग कर रही है। डॉ. तोगडिय़ा ने उज्जैन पहुंचने पर सबसे पहले बाबा महाकाल के दर्शन किए। इसके बाद वे कार्यकर्ताओं से मिले और उद्बोधन दिया। महाकाल दर्शन के नाम पर शुल्क लिए जाने पर उन्होंने कहा कि दर्शन के लिए कोई टैक्स नहीं होना चाहिए, यह पाप है।
मंच पर ये रहे मौजूद
मंच पर महंत ओम भारती मंगलनाथ मंदिर, कथा वाचक आरती वैष्णव, अंतराष्ट्रीय हिंदू परिषद् के राष्ट्रीय मंत्री डॉॅ. बेटु चंदेल, प्रांत मंत्री किशोर यादव, प्रांत मंत्री महेश राठौर, प्रांत सहसंगठन मंत्री संजय यादव, राष्ट्रीय बजरंग दल प्रांत उपाध्यक्ष नंदकिशोर पाटीदार, संभाग अध्यक्ष उदय सिंह राणा, अंतराष्ट्रीय हिन्दू परिषद जिलाध्यक्ष मुकेश पाटीदार, महानगर अध्यक्ष दीपक माली आदि उपस्थित थे। संचालन विभाग मंत्री रमेश बड़ोदिया ने किया। आभार उदयसिंह राणा संभाग अध्यक्ष राष्ट्रीय बजरंगदल ने माना।
Published on:
16 May 2023 11:25 pm
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
