21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़ा खुलासा : झांसी मेडिकल कॉलेज में नहीं पढ़े डॉ. सिन्हा, न एमबीबीएस किया न एमडी कोर्स

आरटीआई के तहत डॉ. सिन्हा के बारे में मांगी जानकारी में कॉलेज प्राचार्य ने दिया जवाब, कहा- जो डिग्री बताई जा रही है वह बुंदेलखंड युनिवर्सिटी से भिन्न प्रतित हो रही

2 min read
Google source verification
Dr. Sinha did not study in Jhansi Medical College, did neither MBBS .

आरटीआई के तहत डॉ. सिन्हा के बारे में मांगी जानकारी में कॉलेज प्राचार्य ने दिया जवाब, कहा- जो डिग्री बताई जा रही है वह बुंदेलखंड युनिवर्सिटी से भिन्न प्रतित हो रही

उज्जैन। खुद को न्यूरो रेडियोलॉजिस्ट बताकर मस्तिष्क, नर्व और रीढ़ की हड्डी का इलाज करने का दावा करने वाले डॉ. अरुण कुमार सिन्हा की डिग्रियों को लेकर बड़ा तथ्य सामने आया है। डॉ. सिन्हा ने जिस झांसी मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस, डीएमआरडी और एमडी (न्यूरोरेडियोलॉजी) की डिग्री ली है, उसे कॉलेज ने ही नकार दिया है। यहां तक कि कॉलेज ने डॉ. अरुण कुमार सिन्हा के नाम से किसी विद्यार्थी के पढऩे से भी इनकार कर दिया है। यही नहीं, डॉ. सिन्हा के पास जो अंकसूची व डिग्री है, उसे भी कॉलेज संदिग्ध बताते हुए स्पष्ट किया कि ऐसी अंकसूची बुंदेलखंड युनिवर्सिटी द्वारा जारी नहीं की जाती है। आशंका जताई जा रही है कि डॉ. सिन्हा फर्जी डिग्रियों के माध्यम से शहर में रोगियों का उपचार कर रहे हैं।
डॉ. अरुण कुमार सिन्हा की पढ़ाई को लेकर यह खुलासा आरटीआई के तहत रानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज, झांसी से मांगी गई जानकारी में सामने आया है। कॉलेज से पूछा गया था कि डॉ. सिन्हा के नाम से किसी व्यक्ति ने कॉलेज में पढ़ाई की है तो कॉलेज की ओर से जानकारी देते हुए बताया गया कि डॉ. अरुण कुमार सिन्हा या अरुण प्रसाद सिन्हा के नाम से न तो एमबीबीएस कोर्स में और न ही डीएमआरडी व एमडी रेडियो डायग्नोसिस कोर्स में अध्ययन किया है। दअरसल डॉ. सिन्हा ने अपने दो नाम रखे हैं, लिहाजा दो नामों से उनकी पढ़ाई को लेकर जानकारी मांगी गई थी। वहीं कॉलेज की ओर स्पष्ट किया गया है कि डॉ. सिन्हा की जो अंकतालिका व उपाधि है वह बुुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी द्वारा निर्धारित प्रारुप से भिन्न प्रतित होती है। यह भी बताया गया कि डॉ. सिन्हा द्वारा दी गई अंकसूचियां व उपाधि बुंदेलखंड युनिवर्सिटी द्वारा जारी की जाती है, ऐसे में इसके जारी होने की पुष्टी युनिवर्सिटी से ही पता चल सकेगी। ऐसे में आशंका जताइ जा रही है कि डॉ. सिन्हा द्वारा दर्शाई गई मेडिकल पढ़ाई की डिग्री फर्जी तरीके से बनाई गई है, जिसके गलत उपयोग कर लोगों का उपचार किया जा रहा है।
कॉलेज जो नहीं पढ़ाता वह भी मार्कशीट में
डॉ. सिन्हा को लेकर यह भी सामने आया है कि कॉलेज में जिन विषयों की पढ़ाई नहीं होती है, वह भी उनकी अंकसूची में लिखा है। वहीं मार्कशीट से विषय भी गलत लिखे हुए हैं। बता दें डॉ. सिन्हा को बुदेंलखंड युनिवर्सिटी से जारी एमबीबीएस, डीएमआरडी की मार्कशीट में प्रुफ की ढेरो गलतियां है। इसमें उनके सब्जेक्ट तक की स्पेलिंग गलत है।
सीएमएचओ कार्यालय को भेजी जानकारी
डॉ. सिन्हा की एमबीबीएस, डीएमआरडी और एमडी रेडियोडायग्नोसिस की अंकसूची व डिग्री को लेकर रानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज की ओर से मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी को भी जानकारी भेजी है। वहीं डॉ. सिन्हा के बारे में मेल भी किया है। अगले दिनों में सीएमएचओ द्वारा बनाई जांच टीम के डॉ. भोजराज शर्मा, डॉ. केके सिंह तथा डॉ. एचपी सनोनिया द्वारा पूरे मामले की स्थिति स्पष्ट रिपोर्ट पेश कर दी जाएगी।