19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डिस्पोजल में चाय पीना बीमारियों को दावत देना

एक छोटे डिस्पोजल गिलास में चाय के साथ दो मिलीग्राम प्लास्टिक पी रहे हैं आप

2 min read
Google source verification
patrika

chemicals,Ujjain,nagda,illnesses,plastic,disposal,

नागदा. अगर आप प्लॉस्टिक व थर्मोकोल के डिस्पोजल वाले ग्लास में चाय पी रहे हैं तो सावधान हो जाइए, एक छोटे ग्लास चाय के साथ आपके पेट में दो मिलीग्राम प्लास्टिक भी जा रही है। पेट में प्लास्टिक जाने से आपकों कैंसर होने की संभावना है, जिसका खुलासा पत्रिका से चर्चा में डॉ. कमल सोलंकी ने किया है। डॉ. सोलंकी का कहना है कि अधिक गर्म पदार्थ के साथ प्लास्टिक के घुलने की प्रकिया तेज हो जाती है, डिस्पोजल में गरम चाय पीने पर इसके कुछ तत्व चाय के साथ घुल कर पेट के अंदर चले जाते हैं, इससे शरीर के हारमोन्स असंतुलित हो जाते है और फिर थकान, एकाग्रता में कमी के साथ ब्लडप्रेशर, शुगर, थायरायड जैसी बीमारियों का दौर शुरू हो जाता है। इन सबके बाद अंत में व्यक्ति कैंसर से पीडि़त हो जाता है और उसकी जान चली जाती है।
गर्भवती महिलाओं को नुकसान
डिस्पोजल ग्लास में मौजूद मेट्रोसेमिन बिस्फीनॉल और बर्ड इथाइल डेक्सिन नाम के केमिकल्स पीए जाते है, जो शरीर के लिए काफी नुकसानदायक होते है। गर्भवती महिलाओं और बच्चों पर इनके नुकसान का खतरा ज्यादा होता है, इसके अलावा प्लॉस्टिक के ग्लास मेें चाय का सेवन करने वाले पुरुष नपुसंकता के शिकार होते है।
पेट के लिए जहर
प्लास्टिक व थर्माकोल के ग्लास में वैक्स की परत लगाई जाती है, ऐसे में जितनी बार आप उसमें चाय पीते है उतनी बार वैक्स आपके पेट के अंदर जाता है। इससे आंते में दिक्कत आती है इसके अलावा पाचन तंत्र धीरे-धीरे नष्ट हो जाता है।
दिमाग को होता है नुकसान : डिस्पोजल में मौजूद केमिकल्स दिमाग को प्रभावित करते है, इस वजह से इंसान की समझने और याद रखने की शक्ति कम होने लगती है, एकाग्रता भंग हो जाती है।
प्लास्टिक के ग्लास में चाय पीना हानिकारक है, इससे किडनी लीवर व आंत प्रभावित होती है। लगातार प्लास्टिक के ग्लास में चाय सेवन करने से केमिकल धीरे-धीरे इन अंगों को नष्ट कर देता है।
डॉ. कमल सोलंकी, प्रभारी शासकीय अस्पताल, नागदा