
अभी महाकाल प्रशासन की ई-कार्ट के लिए चार स्टेशन तैयार हो रहे, दर्शनार्थियों के लिए भी बनेंगे स्टेशन
उज्जैन. महाकाल लोक अंतर्गत बनाई गई सरफेज पार्किंग (स्मार्ट पार्किंग) में सुरक्षा इंतजामों के साथ ई-वाहन चार्जिंग की सुविधा भी मिलेगी। स्मार्ट सिटी कंपनी शुरुआत में यहां ई-चार्जिंग के ६ स्टेशन तैयार कर रही है। इसके बाद निकट भविष्य में श्रद्धालुओं के ई-वाहन के लिए भी यह सुविधा उपलब्ध होगी।
त्रिवेणी संग्रहालय के सामने स्मार्ट कंपनी ने सरफेज पार्किंग का निर्माण किया है। इसकी क्षमता करीब ४५० वाहनों को पार्क करने की है। पार्किंग स्थल ४०० किलोवॉट क्षमता के सौलर पैनल इन्सटॉल करने के साथ सीसीटीवी कैमरे आदि के जरिए इसे स्मार्ट पार्किंग का रूप भी दिया गया है। अब यहां ई-व्हीकल चार्जिंग स्टेशन तैयार किया जा रहा है। इस स्टेशन पर एक बार में ६ वाहन एक साथ चार्ज हो सकेंगे। इनका उपयोग फिलहाल ई-कार्ट को चार्ज करने के लिए होगा। ई-कार्ट का उपयोग बढऩे के चलते दो-तीन सप्ताह में इस स्टेशन का निर्माण पूर्ण करने की योजना है।
मंदिर के पास होंगे अपने ८ स्टेशन
नए चार्जिंग स्टेशन बनने के बाद मंदिर प्रशासन के पास उपलब्ध स्टेशनों की संख्या बढ़ जाएगी। अभी महाकाल लोक मिडवे जोन के नजदीक दो चार्जिंग स्टेशन हैं। इन्ही स्टेशन से ई-कार्ट चार्ज किए जा रहे हैं। मंदिर प्रशासन के पास २० से अधिक ई-कार्ट उपलब्ध हो चुकी हैं। इधर महाकाल लोक में श्रद्धालुओं की संख्या बढऩे से इनके फेरे भी बढऩे लगे हैं। ऐसे में अतिरिक्त चार्जिंग स्टेशन की आवश्यकता बढ़ी है। इसकी पूर्ति के लिए अब सरफेज पार्किंग में ६ स्टेशन तैयार किए जा रहे हैं। इनके बनने के बाद मंदिर प्रशासन के बाद ८ स्टेशन उपलब्ध हो जाएंगे। कई बुजुर्ग या जरूरमंदों को सरफेज पार्किंग से ही ई-कार्ट की सुविधा दी जाएग। ऐसे में वहां भी चार्जिंग स्टेशन की जरूरत होगी।
जब तक दर्शन, तब तक वाहन चार्ज
स्मार्ट सिटी अभी मंदिर द्वारा संचालित ई-कार्ट के लिए चार्जिंग स्टेशन तैयार कर रही है। निकट भविष्य में मंदिर आने वाले दर्शनार्थियों के ई-व्हीकल के लिए भी यह सुविधाा की जाएगी। इसे पीपीपी मोड पर तैयार किया जा सकता है। ऐसे में यदि कोई श्रद्धालु ई-व्हीकल से मंदिर आता है तो वह पार्किंग में अपना वाहन चार्जिंग पर लगा सकेगा। मंदिर में दर्शन कर लौटने तक के समय का उपयोग वाहन चार्जिंग के रूप में भी हो सकेगा।
इनका कहना
ई-कार्ट की संख्या व उपयोग बढ़ा है। सरफेज पार्किंग में प्रथक से ई-चार्जिंग स्टेशन बनाए जा रहे हैं। निकट भविश्य में श्रद्धालुओं को भी यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
- नीरज पांडे, एसई स्मार्ट सिटी कंपनी
Published on:
27 Oct 2022 12:35 pm
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
