19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उज्जैन में नजर आएंगे ई-व्हीकल चार्जिंग पाइंट, जानिए क्या होगा फायदा

पेट्रोल पंप की तरह शहर में होंग चार्जिंग पाइंट, निगम विभिन्न स्थानों पर शुरू करेगा सुविधा, शहर में ई-बाइक शेयरिंग के लिए भी टेंडर

2 min read
Google source verification
E-vehicle charging point in Ujjain, know what will be the benefit,E-vehicle charging point in Ujjain, know what will be the benefit

पेट्रोल पंप की तरह शहर में होंग चार्जिंग पाइंट, निगम विभिन्न स्थानों पर शुरू करेगा सुविधा, शहर में ई-बाइक शेयरिंग के लिए भी टेंडर,पेट्रोल पंप की तरह शहर में होंग चार्जिंग पाइंट, निगम विभिन्न स्थानों पर शुरू करेगा सुविधा, शहर में ई-बाइक शेयरिंग के लिए भी टेंडर

उज्जैन. ई-व्हीकल का उपयोग करने वालों को शहर में चार्जिंग पाइंट की बड़ी सुविधा मिलेगी। शहर में जिस तरह हर थोड़ी दूरी पर पेट्रोल पंप की सुविधा मौजूद है, उसी तरह निकट भविष्य में ई-चार्जिंग पाइंट भी उपलब्ध होंगे। इनसे शहरवासियों को तो अपने ई-व्हीकल चार्ज करने की सुविधा मिलेगी ही, बाहर से ई-व्हीकल के जरिए शहर आने वालों को भी अपना वाहन चार्ज करने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा।

पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए विशेषज्ञ यही मान रहे हैं कि आने वाला समय ई-व्हीकल का होगा। इसका महत्व समझते हुए शहर में भविष्य की जरूरत पूरी करने की तैयारियां अभी से शुरू हो गई हैं। नगर निगम ने शहर में विभिन्न स्थानों पर ई-व्हीकल चार्जिंग पाइंट स्थापित करने की योजना बनाई है। शुरुआत में करीब एक दर्जन स्थानों पर यह पाइंट खोलने की योजना है। इन पाइंट पर किसी भी ई-व्हीकल को तय दर पर सुरक्षित रूप से चार्ज किया जा सकेगा। हाल ही में उज्जैन सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड कंपनी द्वारा ई-व्हीकल चार्जिंग पाइंट के प्रस्ताव को मंजुरी देते हुए टेंडर जारी करने के निर्देश दिए हैं।

बिना चिंता आ सकेंगे बाहरी ई-व्हीकल

देश में ई-व्हीकल का उपयोग अभी कम है लेकिन पूरी संभावना है कि भविष्य में इनकी संख्या काफी बढ़ेगी। इनमें भी दो पहिया वहनों का उपयोग तो तेजी से बढ़ ही रहा है। अभी चार पहिया ई-व्हीकल स्वामी अपने वाहन से अन्य शहरों में जाने में इसलिए भी थोड़ा कतराते हैं कि उनके चार्जिंग पाइंट न मिलने का डर रहता है। शहर में यह सुविधा उपलब्ध होने के बाद बड़ा फायदा एेसे ही वाहन स्वामियों को मिलेगा। वे आसानी से उसी तरह किसी भी पाइंट पर अपना व्हीकल चार्ज करवा सकेंगे जिस तरह वर्तमान में वाहनों में पेट्रोल या डीजल डलवाया जाता है।

किराये पर मिलेगी इ्र्र-बाइक

ई-चार्जिंग पाइंट की ही तरह यूसीटीएसएल ने ई-बाइक शेयरिंग योजना भी बनाई है। इसमें लोगों को शहर में किराये से ई-बाइक मिल सकेंगी। वे निर्धारित किसी भी पाइंट से ई-बाइक ले सकेंगे, उससे शहर में घुम सकेंगे और आवश्यकता पूरी होने पर वापस इसे जमा कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें निर्धारित किराया चुकाना पड़ेगा। योजना का बड़ा लाभ बाहर से आने वालों को मिलेगा। हालांकि इसके लिए पूर्व में भी टेंडर जारी किया गया था लेकिन किसी एजेंसी ने संचालन में रूचि नहीं दिखाई। अब एक बार फिर ई-बाइक शेयरिंग के लिए टेंडर जारी किया जाएगा। चार्जिंग पाइंट स्थापित होने पर ई-बाइक शेयरिंग योजना में भी इनका उपयोग हो सकेगा।