
ujjain news,mahakal,Mahakal Temple,ujjain mahakal,ujjain mahakal temple,Ujjain Mahakal Mandir,
उज्जैन. महाकाल मंदिर पुलिस चौकी के बाहर लगी बैंच से गिरकर एक अज्ञात वृद्ध श्रद्धालु घायल हो गया। सोमवार दोपहर को चौकी के पास लगी कुर्सी पर बैठ वृद्ध अचानक गश खाकर गिर गए। सिर पर चोट लगने से खून बहने लगा। मंदिर के सेवक तत्काल एबुलेंस बुलाकर वृद्ध को जिला चिकित्सालय ले गए। उपचार के बाद सेवक घायल को पुन: मंदिर लेकर आ गए। वृद्ध कौन हैं और कहा से आए हैं यह स्पष्ट नहीं हो सका है। उनके जेब में पहचान के दस्तावेज भी नहीं मिले।
नक्शे विरुद्ध निर्माण पर निगम ने आर्किटेक्ट को थमाया नोटिस
उज्जैन. नक्शे विरुद्ध निर्माण अब निगम से पंजीकृत आर्किटेक्ट को भी भारी पड़ेंगे। उनके द्वारा प्रस्तुत नक्शे से विरुद्ध यदि भवन स्वामी निर्माण करता है तो उसमें इनकी भी जवाबदेही तय है। भवन अनुज्ञा सिस्टम के नए मापदंडों के अधीन नगर निगम जोन ६ ने लाइसेंसी आर्किटेक्ट को विक्रम विहार कॉलोनी में हुए अवैध निर्माणों को लेकर लाइसेंस निरस्त किए जाने संबंधी नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। निगम की पहली एेसी कार्रवाई है, जिसमें आर्किटेक्ट पर इस तरह की कार्रवाई की गई हो।
निगम जोन ६ इइ रामबाबू शर्मा ने दानीगेट शीतला माता गली निवासी आर्किटेक्ट अजहर अहमद को नोटिस देकर तीन दिन में स्पष्टीकरण मांगा है। नोटिस में उल्लेख है कि आपकी आइडी से वार्ड ४७ स्थित विक्रम विहार के भूखंड क्रमांक ३१, ३२, ३५, ३६, ४१, ४२, ५२, ५३, ५४ पर भवन निर्माण अनुमति प्रदाय हुई है। इनमें सुपरविजन करने संबंधी सर्टिफिकेट भी आपने ऑनलाइन प्रस्तुत किया है, लेकिन मौके पर सभी प्लॉटों पर स्वीकृति विरुद्ध निर्माण हुए हैं। वहीं भूखंड ६ व ७ का संयुक्तीकरण कर दुकानों का निर्माण कराया जा रहा है जबकि भूखण्ड आवासीय है। क्यों ना इस संबंध में आप पर वैधानिक कार्रवाई कर आपका लाइसेंस निरस्त कर दिया जाए। मालूम हो कि इस प्रकरण में निगम संबंधित निर्माणकर्ता को भी तत्काल अवैध निर्माण रोकने व इसे हटाने का नोटिस दे चुका है, लेकिन इसका कोई असर नहीं हुआ।
कांग्रेस प्रदेश प्रभारी आज लेंगे बैठक
उज्जैन. विधानसभा चुनाव को लेकर मंगलवार को अखिल भारतीय कांग्रेस सचिव व प्रदेश के प्रभारी हर्षवर्धन सपकाल कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। कांग्रेस प्र्रवक्ता पुरुषोत्तम नाागराज ने बताया, बैठक शाम ६ बजे क्षीरसागर पार्टी कार्यालय पर होगी।
Published on:
15 May 2018 11:33 am
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
