19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किन्नर दिखाएंगे हरियाली और रास्ता

किन्नर करेंगे पौधरोपण, मानेंगे जनता का आभार, 24 को जागृति रैली निकालने के साथ रुद्रसागर पर होगा पौधरोपण, शिप्रा को प्रवाहमान बनाने और पर्यावरण रक्षा के उद्देश्य को लेकर किन्नर अखाड़ा भी आगे आया है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Lalit Saxena

Jul 23, 2016

Environmental protection kinner is Plantation

Environmental protection kinner is Plantation

उज्जैन. शिप्रा को प्रवाहमान बनाने और पर्यावरण रक्षा के उद्देश्य को लेकर किन्नर अखाड़ा भी आगे आया है। सदगमय पारमार्थिक समिति व अखाड़े के पदाधिकारी 24 और 25 जुलाई को पौधरोपण करेंगे। इसके माध्यम से वह सिंहस्थ में मिले जनता के समर्थन के प्रति आभार भी व्यक्त करेंगे।

किन्नर अखाड़ा पौधरोपण करेगा
अखाड़े की पदाधिकारी मुस्कान किन्नर ने शुक्रवार को बताया, सदगमय पारमार्थिक समिति के सहयोग से किन्नर अखाड़ा पौधरोपण करेगा। 24 जुलाई को सुबह 11 बजे बाबा महाकाल के पूजन के बाद शिप्रा तट तक जन जागृति रैली निकाली जाएगी। इसके बाद रुद्रसागर पर पौधरोपण किया जाएगा। कार्यक्रम में अखाड़े की आचार्य महामण्डलेश्वर लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी व फाउंडर मेंबर ऋषि अजयदास भी विशेष रूप से शामिल होंगे। दिल्ली से भी किन्नर इस कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे हैं। चर्चा के दौरान किन्नर कामिनी, पायल, भारती वर्मा, सदगमय पारमार्थिक समिति के देवेंद्र शर्मा आदि मौजूद थे। शर्मा के अनुसार 25 जुलाई को संस्था पुलिस लाइन सहित शहर की 5 कॉलोनियों में पौधरोपण करेगी। गर्मी में परेशान हुए थे भक्त-मुस्कान किन्नर के अनुसार गर्मी के कारण सिंहस्थ में भक्तों को काफी परेशानी हुई। पौधरोपण के माध्यम से प्रकृति की रक्षा और जनता को इसका लाभ देना चाहते हैं।

लक्ष्मीनारायण शहर आई
किन्नर अखाड़े की आचार्य महामण्डलेश्वर लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी शहर आई हुई हैं। वह फिलहाल इंदौर रोड स्थित हाईराइज बिल्डिंग में ठहरी हुई हैं। पौधरोपण कार्यक्रम में भी त्रिपाठी भी शामिल होंगी।

ये भी पढ़ें

image