अखाड़े की पदाधिकारी मुस्कान किन्नर ने शुक्रवार को बताया, सदगमय पारमार्थिक समिति के सहयोग से किन्नर अखाड़ा पौधरोपण करेगा। 24 जुलाई को सुबह 11 बजे बाबा महाकाल के पूजन के बाद शिप्रा तट तक जन जागृति रैली निकाली जाएगी। इसके बाद रुद्रसागर पर पौधरोपण किया जाएगा। कार्यक्रम में अखाड़े की आचार्य महामण्डलेश्वर लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी व फाउंडर मेंबर ऋषि अजयदास भी विशेष रूप से शामिल होंगे। दिल्ली से भी किन्नर इस कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे हैं। चर्चा के दौरान किन्नर कामिनी, पायल, भारती वर्मा, सदगमय पारमार्थिक समिति के देवेंद्र शर्मा आदि मौजूद थे। शर्मा के अनुसार 25 जुलाई को संस्था पुलिस लाइन सहित शहर की 5 कॉलोनियों में पौधरोपण करेगी। गर्मी में परेशान हुए थे भक्त-मुस्कान किन्नर के अनुसार गर्मी के कारण सिंहस्थ में भक्तों को काफी परेशानी हुई। पौधरोपण के माध्यम से प्रकृति की रक्षा और जनता को इसका लाभ देना चाहते हैं।