
Ujjain News: प्रसिद्ध अभिनेता अखिलेंद्र मिश्रा 23 जनवरी को उज्जैन आएंगे।
उज्जैन. टीवी सीरियल चंद्रकांता में यक्कू वाला डायलॉग और फिल्म सरफरोश के मिर्ची सेठ के नाम से प्रसिद्ध अभिनेता अखिलेंद्र मिश्रा 23 जनवरी को उज्जैन आएंगे। वे कालिदास अकादमी में चल रहे राष्ट्रीय नाट्य समारोह की समापन संध्या पर उपस्थित रहेंगे। इस दिन मशहूर लेखक स्वदेश दीपक द्वारा रचित व वरिष्ठ रंगकर्मी शरद शर्मा द्वारा निर्देशित नाटक "कोर्ट मार्शल" प्रस्तुत किया जाएगा। इस नाटक की यह 107वीं प्रस्तुति रहेगी।
खनकती आवाज और बेहतरीन अदाकारी
बेहतरीन अदाकारी और खनकती आवाज के धनी अखिलेंद्र मिश्रा ने लगान, दो दूनी चार, झलकी, या रब, काशी इन सर्च ऑफ गंगा, रामजी लंदनवाले, रेडी, सरफरोश, अतिथि तुम कब जाओगे, गंगाजल, वीर जारा आदि फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा दिखाया है। अभिनव रंगमंडल द्वारा ख्यात नाटक कोर्ट मार्शल की 107वीं प्रस्तुति २३ जनवरी को शाम 7 बजे होगी। 90 मिनट की अवधि के इस नाटक की प्रस्तुति अभिनव रंगमंडल उज्जैन द्वारा देश के आधे से ज्यादा राज्यों में दी जा चुकी है। एक बार फिर दर्शकों की विशेष फरमाइश पर नाटक की प्रस्तुति की जा रही है।
Published on:
23 Jan 2020 08:24 am
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
