5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अभिनेता राजकुमार राव ने किए बाबा महाकाल के दर्शन, इंदौर में करने आए हैं ‘स्त्री-2’ की शूटिंग

बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव गुरुवार को अपनी पत्नी चित्रलेखा के साथ बाबा महाकाल के दरबार में दर्शन करने पहुंचे।

2 min read
Google source verification
news

अभिनेता राजकुमार राव ने किए बाबा महाकाल के दर्शन, इंदौर में करने आए हैं 'स्त्री-2' की शूटिंग

बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव गुरुवार को अपनी पत्नी चित्रलेखा के साथ बाबा महाकाल के दरबार में दर्शन करने पहुंचे, जहां उन्होंने चांदी द्वार से बाबा महाकाल का पूजन अर्चन किया। इसके बाद वे नंदी हॉल में भी काफी देर तक बैठे। करीब दो घंटे वो महाकालेश्वर मंदिर में रहे। अभिनेता राजकुमार राव और उनकी पत्नी बाबा महाकाल की भक्ति में लीन दिखाई दिए।

इस संबंध में विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी पंडित यश गुरु ने बताया कि फिल्म अभिनेता राजकुमार राव गुरुवार को बाबा महाकाल के दर्शन करने उनके दरबार में पहुंचे। यहां उन्होंने बाबा से अपनी आगामी फिल्म की सफलता का आशीर्वाद लिया। यहां वो दर्शन करके बहुत खुश नजर आए। वहीं मीडिया से चर्चा के दौरान राजकुमार राव ने कहा कि मेरा दर्शन करने का अनुभव बहुत ही अच्छा रहा है।

यह भी पढ़ें- अयोध्या के राम मंदिर गर्भगृह में लग रहा है यहां का खास पत्थर, पता चलते ही पूजन करने पहुंचे केंद्रीय मंत्री

'स्त्री -2' की शूटिंग के लिए इंदौर आए राव

अभिनेता राजकुमार राव ने बताया कि वो अपनी अपकमिंग फिल्म स्त्री -2 की शूटिंग के लिए इंदौर आए हैं। ऐसे में उन्होंने ये फैसला लिया कि वो अपनी फिल्म की शूटिंग की शुरुआत बाबा के दर्शन से करेंगे। उन्होंने ये भी कहा कि अब तो बाबा महाकाल के दरबार में आना-जाना लगा रहेगा। दर्शन के बाद नगर निगम आयुक्त रोशन कुमार सिंह द्वारा उन्हें बाबा महाकाल की फोटो और प्रसाद भेंट कर सम्मानित भी किया गया।