16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़ौद में मिला पहला कोरोना पॉजिटिव

प्रशासन आया हरकत में, एक ही परिवार के 11 लोगों को किया होम क्वारेंटाइन

2 min read
Google source verification
First Corana positive found in Barod agar malwa

शासन आया हरकत में, एक ही परिवार के 11 लोगों को किया होम क्वारेंटाइन

बड़ौद. आगर जिले के बड़ौद में बुधवार को पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला। पूर्व नगर पालिका सीएमओ मोहम्मद रफाक मुल्तानी के परिवार में से एक महिला सदस्य की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। 4 दिन पूर्व ही परिवार को आइसोलेट किया गया था। इसमें कुल 11 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, जिसमें से बुधवार को परिवार की ही एक महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसमें 7 सदस्य नेगेटिव हैं और तीन सदस्यों की रिपोर्ट अभी आना शेष है।

प्रशासनिक सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार जाहिदा बी पति असलम मुल्तानी 32 वर्ष आलोट रोड कन्या हाई स्कूल के समीप निवासरत हैं। इसके चलते पूर्ण तहसील का आवाजाही पर प्रतिबंध किया गया है। वहां निवासरत सभी को पाबंद कर घर से बाहर नहीं निकलने के लिए निर्देश दिए गए हैं। इस परिवार से जिन व्यक्तियों का कांटेक्ट रहा है उन परिवार को भी क्वारेंटाइन किया गया है। जिसमें डग रोड स्थित 2 पुत्र निवासरत हैं, उनके एरिया को भी सील किया गया है। वहीं मुल्तानी परिवार से जुड़े एक पुत्र का ससुराल बड़ौद नगर के लववंशी मोहल्ले में है उस जगह को भी सील किया गया है। इन परिवारों को किसी से मिलने की मनाही की गई है। बड़ौद नगर व तहसील क्षेत्र का पहला मामला होने से प्रशासन हरकत के साथ सतर्कता भी बनाए हुए हैं। इस मौके पर एसडीएम महेंद्र कवचे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल मौर्य, एसडीओपी ज्योति उमठ, तहसीलदार अनिल कुशवाह, नायब तहसीलदार कमलसिंह सोलंकी, नगर परिषद सीएमओ अशफाक खान, डॉ. विवेक पुलैया सहित मेडिकल की टीम मुल्तानी परिवार के बिंदुवार जानकारी ले रही कि उनका किन.किन लोगों से संपर्क रहा है। आसपास के निवासियों से संपर्क हैं या नहीं जानकारियां एकत्रित की जा रही है। मोहम्मद रफीक मुल्तानी वर्तमान में एक माकड़ोन नगर परिषद सीएमओ है उन्हें क्वारेंटाइन किया गया है। अब बाकी तीन सदस्यों का कोराना टेस्ट रिपोर्ट आना शेष है। इसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है।