
उज्जैन में पहले पति ने दूसरे पति को किया किडनैप
MP News: उज्जैन के चिंतामण थाना के गांव जवासिया में रहने वाले युवक ने तलाकशुदा महिला से शादी की तो यह बात महिला के पहले पति को अच्छी नहीं लगी। उसने साथियों के साथ मिलकर महिला के दूसरे पति का अपहरण कर लिया। उसके साथ मारपीट कर इंदौर और फिर रतलाम ले गए। इसी बीच महिला ने चिंतामण थाने पहुंच जानकारी दी तो पुलिस ने आरोपियों की घेराबंदी शुरू कर दी। आरोपियों को ट्रेस करते हुए पुलिस इंदौर और फिर रतलाम पहुंची। यहां से पुलिस ने महिला के दूसरे पति को पहले पति के चंगुल से छुड़ाया और उसके साथियों सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया।
चिंतामण टीआइ हेमराज यादव ने बताया 17 मई की रात को जवासिया में रहने वाली महिला ज्योति राठौर ने शिकायत की कि उसके पति रोहित का पहले पति विनोद पिता लक्ष्मण कछवाह, निवासी बंजली (रतलाम) ने लखन पिता रामचंद्र, अतिक पिता रफीक अब्बास, अमित पिता बलवंतसिंह चौहान, अजय पिता प्रहलाद निवासी रतलाम के साथ अपहरण कर लिया। पांचों उसे जबरदस्ती कार में बैठाकर मारते-पीटते अपने साथ ले गए। इस सूचना के बाद पुलिस ने आरोपियों की घेराबंदी शुरू कर दी।
पुलिस आरोपियों की कार को ट्रेस करते हुए इंदौर और फिर रतलाम पहुंची। यहां रतलाम और उज्जैन के बीच कार की लोकेशन मिलने पर रोहित को आरोपी विनोद के चंगुल से छुड़ा लिया। इसके साथ पुलिस ने आरोपी विनोद सहित उसके पांच साथियों को पकड़ा है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मारपीट और अपहरण का केस दर्ज कर सोमवार दोपहर को कोर्ट में पेश किया था, जहां से सभी को एक दिन के रिमाण्ड पर सौंपा है। मंगलवार को फिर से आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
पुलिस ने बताया कि आरोपी विनोद की ज्योति से शादी हुई थी, परंतु दोनों के बीच विवाद के चलते मनमुटाव हो गया और दोनों ने तलाक ले लिया। इसके बाद ज्योति ने जवासिया में रहने वाले रोहित से शादी कर ली। इससे विनोद नाराज था। विनोद रोहित और ज्योति दोनों को सबक सिखाना चाहता था। इसके लिए उसने अपने साथियों के साथ मिलकर रोहित के अपहरण की साजिश रची। रास्ते में विनोद ने रोहित के साथ मारपीट करते हुए धमकी भी दी कि अगर मेरी पत्नी के साथ आईंदा दिखाई दिया तो जान से मार दूंगा। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
Published on:
20 May 2025 03:13 pm
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
