बिग बोस फेम किन्नर लक्ष्मीनारायण व सागर की पूर्व महापौर कमला बुआ ने मीडिया से चर्चा में बताया कि मंगलवार से नवरात्रि पर्व शुरू हो रहा है। हम किन्नर माता को बहुत मानते हैं, इसलिए इसी दिन घट स्थापना कर ध्वजारोहण किया जाएगा। हासामपुरा स्थित ऋषि अजयदास के आश्रम आध्यात्मिक वाटिका में स्थापना पूजन सुबह 7 से दोपहर एक बजे तक किया जाएगा। दोपहर 3 बजे कलेक्टर को सिंहस्थ महाकुंभ में भाग लेने और भूमि आवंटन के लिए मांग पत्र दिया जाएगा। शाम 6 बजे से लच्छु भाई मोहली द्वारा भजन संध्या आयोजित की जाएगी। प्रेसवार्ता में ऋषि अजय दास, व्यवस्थाकर्ता भावना गुरुदासानी किन्नर मुजरा, गोरी सावन, आरती गिरी, पायल, बुलबुल, चांदनी, रेशमा आदि मौजूद थे।