21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पहले किया महिला पर चाकू से हमला, अब जहर पीलाने की कोशिश

जमीन विवाद में एक परिवार पर प्राणघातक हमला, पुलिस भी नहीं कर रही सुनवाई, एसपी से शिकायत

2 min read
Google source verification
crime news, dalit murder in Guna, Dalit murder case in hindi, guna new in hindi, guna news

crime news, dalit murder in Guna, Dalit murder case in hindi, guna new in hindi, guna news

उज्जैन. जमीन विवाद के चलते कुछ लोग एक परिवार पर लगातार प्राणघातक हमला कर रहे है। पहले लोगों ने एकजुट होकर महिला पर चाकू से हमला किया। महिला बच गई। इसके बाद कीटनाशक पिलाकर जाने से मारने की कोशिश की। दोनों बार महिला के किस्मत ने साथ दिया। महिला ने पुलिस से सुनवाई की, लेकिन उसकी फरियद दर्ज नहीं हुई। इसके बाद महिला ने एसपी ऑफिस पहुंच कर अपनी शिकायत दर्ज कर रही है। उच्चाधिकारियों ने जांच के निर्देश दिए है।


कृष्णा बाई तथा उसके पुत्र सोहन सिंह के अनुसार केशरपुर के ही रहने वाले हड़मत सिंह और उसके तीन बेटे शेरसिंह, कालू सिंह, राम सिंह और उसकी पत्नी गोविन्द कुंवर, बहु प्रकाश कुंवर ने पानबिहार चौकी में पदस्थ पुलिसकर्मी शैलेन्द्र के साथ मिलकर उस समय इस कीटनाशक पिलाने की कोशिश की जब वह खेत पर सोयाबीन कटवाने पहुंची थी। विवाद दो बीघा जमीन का है जिसे 5 लाख में नारायणसिंह कृष्णाबाई को दे दिया था जिसपर 12 साल से कृष्णाबाई तथा उसका परिवार खेती कर रहे हैं। वहीं अब हड़मतसिंह का दावा है कि नारायणसिंह ने यह जमीन उसे बेची थी। इसी विवाद के चलते पहले 7 सितंबर को कृष्णाबाई को चाकू घोपकर जान से मारने की कोशिश की गई और अब कीटनाशक पिलाकर मारने की। कृष्णाबाई ने कहा कि जब इस घटना की रिपोर्ट लिखाने पहुंचे तो चौकी प्रभारी विक्रमसिंह ने रिपोर्ट लिखने से साफ इंकार कर दिया। पीडि़ता कृष्णाबाई का आरोप है कि उसकी फरियाद नहीं सुनी और रिपोर्ट लिखने से इंकार कर दिया। वहीं इस मामले में महिला ने एक पुलिसकर्मी पर भी आरोपियों का साथ देने का आरोप लगाया है। अब मामला वरिष्ठ अधिकारियों की संज्ञान में आ गया है। एसपी ऑफिस से पूरे मामले की जांच के निर्देश दिए गए है। साथ ही महिला पर हमला करने वालों पर पुलिस कर्रवाई करने के लिए कहा गया है।