
Saudi Arabia,crime,arrested,accused,fraud,Call Center,
उज्जैन. आरोपी शोएब सिर्फ 12 कक्षा तक ही पढ़ा है, लेकिन कुछ कंपनियों के कॉल सेंटर में नौकरी करने के दौरान उसके खुराफाती दिमाग में ठगी करने का आइडिया आया। विभिन्न कंपनियों में काम करने का फ ायदा उठाकर उसने शातिराना तरीके से उच्च शिक्षित बेरोजगारों को चूना लगाया है।
सऊदी अरब में नौकरी दिलाने का झांसा
सऊदी अरब में नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी करने वाले बदमाश को राज्य साइबर सेल की टीम ने उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने उज्जैन में बसंत विहार कॉलोनी निवासी एक युवक से फ ॉर्मा कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर हजारों रुपए की ठगी की थी। आरोपी बेरोजगार युवाओं को फर्जी वेबसाइट के जरिए अपने जाल में फंसाता था। साइबर सेल के अनुसार तीन साल में आरोपी ने सैकड़ों युवक-युवतियों से लाखों रुपए एेंठे हैं।
72 हजार रुपए ऐंठ लिए
बसंत विहार कॉलोनी निवासी जय जैन ने नौकरी के लिए टाइम्स जॉब वेबसाइट पर अपना रिज्यूम भेजा था, जिसके माध्यम से मोहम्मद शोएब पिता मोहम्मद फैयाज निवासी नोएडा उत्तरप्रदेश ने जय को सऊदी अरब में लाइफ फ ार्माज् कंपनी में नौकरी दिलाने का झांसा दिया। शोएब ने कंपनी का ऑफ र लेटर, टेलीफ ोनिक इंटरव्यू के नाम पर इ-वॉलेट और बैंक खातों में 72 हजार रुपए जमा करवा लिए। ठगी करने के बाद शोएब ने अपना मोबाइल बंद कर लिया। कई दिनों तक मोबाइल पर संपर्क न होने के बाद जय को शंका हुई। उसने राज्य साइबर सेल प्रभारी दीपिका शिंदे को इसकी शिकायत की, जिसकी जांच प्रधान आरक्षक हरेन्द्रपालसिंह राठौर द्वारा की गई। महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगने के बाद साइबर सेल की टीम ने आरोपी शोएब को दबोच लिया।
सैकड़ों लोगों के साथ की धोखाधड़ी
आरोपी शोएब टाइम्स जॉब कंपनी के लिए काम करने वाली एक कंपनी में काम करता था। वह अब तक सैकड़ों युवक-युवतियों के साथ ठगी कर चुका है। टाइम्स जॉब में नौकरी के लिए रिज्यूम भेजने वाले बेरोजगारों का डाटा चोरी कर शोएब फ र्जी तरीके से उन्हें विदेश में नौकरी देने का झांसा देकर अपने बैंक खातों के साथ ही इ-वालेट में मोटी रकम जमा करवाकर उनके साथ धोखाधड़ी करता था।
बैंक खातों से मिले लाखों रुपए
साइबर सेल की टीम ने नोएडा से आरोपी शोएब को गिरफ्तार किया और उसके बैंक खातों की जानकारी जुटाई, जिसमें यह बात सामने आई की उक्त बैंक खातों ेमें अवैध रूप से 25 लाख रुपए से अधिक जमा हुए हैं। यह राशि शोएब ने सैकड़ों लोगों को ठग कर बैंक में जमा की है।

Published on:
24 Jul 2018 08:17 pm
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
