22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

video : महिला की आबरू लूटने वाला कथित पत्रकार सलाखों के पीछे, थाने में छुपाता रहा मुंह

डेढ़ साल से महिला का कर रहा था शारीरिक शोषण। मेडिकल के बाद भेज दिया जेल।

2 min read
Google source verification
patrika

journalist,social media,FIR,crime,jail,arrested,ujjain news,physical abuse,Woman's Rape,mahakal darshan,

उज्जैन. डेढ़ साल से महिला की आबरू लूटने वाले कथित पत्रकार जगदीश परमार को एफआईआर के बाद सोमवार दोपहर गिरफ्तार कर लिया गया। थाने में वह अपना मुंह छुपाता रहा। पुलिस ने आरोपी का मेडिकल करवाने के बाद उसे जेल भेज दिया। बता दें कि खुद को पत्रकार बताकर वह पिछले डेढ़ साल से महिला के साथ शारीरिक शोषण कर रहा था, साथ ही रुपयों की मांग करते हुए उसके फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी भी दे रहा था।

पहले की दोस्ती, बाद में करने लगा दुष्कर्म
पहले महिला से दोस्ती की, बाद में दुष्कर्म और रुपए ऐंठने लगा। बदमाश परमार के खिलाफ दुष्कर्म की विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है। उल्लेखनीय है कि महाकाल दर्शन करने आने वाली महिला को मीडियाकर्मी बताकर दोस्ती कर अस्मत लूृटने और वीडियो बनाकर उन्हें वायरल करने की धमकी देकर डेढ़ साल से प्रताडि़त कर 10 लाख रुपए से अधिक हड़पने वाले बदमाश जगदीश परमार के खिलाफ दुष्कर्म की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है।

पुलिस ने रविवार को दी थी दबिश
पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए उसके घर लक्ष्मीनगर में रविवार रात दबिश दी थी, जहां से वह फरार हो गया था। शनिवार को पत्रिका में प्रकाशित समाचार के बाद एसपी सचिन अतुलकर ने सीएसपी प्रमोद सोनकर को जांच दी थी। उन्होंने देर रात महिला के बयान लेकर प्रकरण दर्ज किए थे। महिला का रात को ही जिला अस्पताल में मेडिकल भी कराया गया था।

दे रहा था वीडियो वायरल करने की धमकी
बता दें लक्ष्मीनगर निवासी जगदीश परमार डेढ़ साल पूर्व महाकाल मंदिर मेंं दर्शन करने आने वाली महिला को मीडियाकर्मी बताकर झांसे में लिया और धमकाकर अवैध संबंध बनाए, जिसके वीडियो भी बना लिए थे। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर बदमाश महिला को प्रताडि़त कर रुपए ऐंठता रहा।

धनाढ्य परिवार से है महिला
महिला धनाढ्य परिवार से होने के नाते जगदीश को मामला दबाने के लिए रुपए देती रही। इसके बाद भी जगदीश ने प्रताडि़त करते हुए लगातार संबंध बनाने के लिए मजबूर किया। 17 मई को महिला ने इसकी शिकायत महिला आयोग और आईजी राकेश गुप्ता सहित एसपी को की थी। कई दिनों तक प्रकरण दर्ज नहीं होने के बाद महिला ने पत्रिका कार्यालय पहुंचकर बदमाश द्वारा प्रताडि़त कर डराने-धमकाने और दुष्कर्म करने के कई महत्वपूर्ण सबूत दिए थे। जिसके आधार पर खबर प्रकाशित की गई।

बड़े अधिकारियों से रहे संबंध
आरोपी जगदीश परमार पुलिस महकमे में जाना-पहचाना नाम है। उसके संबंध पुलिस के आला अधिकारियों से हैं, इसी का फायदा उठाकर वह कई महिलाओं के साथ शोषण कर रहा था। अब अन्य मामले भी सामने आ सकते हैं। आरोपी पूर्व में राघवी थाना से चोरी की बाइक खरीद-फरोख्त में पकड़ाया था, जो पुलिस अधिकारियों के संबंध के चलते बच निकला था।

महिला ने दिए पुख्ता प्रमाण
महिला ने जगदीश परमार के खिलाफ पुख्ता प्रमाण दिए, जिनके आधार पर दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है। बदमाश को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया गया है। पुलिस के संबंध सभी लोगों से होते हैं, इसका मतलब यह नहीं कि बदमाश बच निकलेंगे।
- सचिन अतुलकर, एसपी