13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आज दोपहर २ बजे से इंजीनियरिंग कॉलेज, महामृत्युंजय द्वार होते हुए महाकाल तक इन्दौर रोड रहेगा बंद

पीएम मोदी की उज्जैन यात्रा : ट्रैफिक प्लान में बदलाव नहीं

2 min read
Google source verification
From 2 pm onwards, Indore Road will remain closed till Mahakal via Engineering College, Mahamrityunjay Gate.

पीएम मोदी की उज्जैन यात्रा : ट्रैफिक प्लान में बदलाव नहीं

इन्दौर से आने वाले -तपोभूमि तक आ सकेंगे यहां से रूट होंगे डायवर्ट, आगर से इन्दौर जाने वालों के लिए उन्हेल रोड होते हुए चिंतामण ब्रिज से जाना पड़ेगा प्रशांतिधाम

उज्जैन. पीएम मोदी मंगलवार शाम 5 बजे महाकाल लोक लोकार्पण के लिए शहर पहुंचेंगे। पिछले तीन दिन से ट्रैफिक पुलिस रिहर्सल कर ट्रैफिक प्लान में बदलाव पर विचार कर रही थी, परंतु प्लान में कोई बदलाव नहीं किया गया है। डीएसपी सुरेन्द्र पाल सिंह राठौर ने बताया वाहन चालकों को राहत देते हुए प्लान बनाया गया है।

- इन्दौर रोड से आने वाले प्रशांति धाम से डायवर्ट हो चिंतामण ब्रिज होते हुए मुल्लापुरा और कार्तिक मेला ग्राउण्ड पहुंचेंगे।

* बडऩगर जाने के लिए भी यही मार्ग उपयोग करना होगा, वे चिंतामण ब्रिज से बडऩगर, उन्हेल मार्ग पर जा सकते हैं। यहीं से रतलाम और नागदा के वाहन भी जाएंगे।

इन्दौर से देवास की ओर जाने वाले वाहन प्रशांति धाम से शकरवासा होते हुए सैफी पेट्रोल पंप से देवास रोड पकड़ेंगे, यहीं से आगर, शाजापुर की ओर जाने वाले वाहन पंचक्रोशी मार्ग से मक्सी रोड होते हुए जा सकेंगे।

आगर से आने वाले वाहन चक गांव के पास स्थित चौकी से उन्हेल रोड पहुंचेंगे यहां से वे मुल्लापुरा होते हुए चिंतामण ब्रिज और प्रशांतिधाम से इन्दौर की ओर जा सकेेंगे।

शाजापुर और मक्सी जाने के लिए वे मण्डी चौराहा से डायवर्ट होंगे।

- शहर के इन मार्गों पर वाहन चालकों को प्रवेश रहेगा बंद

हरसिद्धि मंदिर जाने वाले मार्ग, नृसिंहघाट, भूखीमाता, व इसके आसपास के इलाकों में वाहन चालकों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। यह क्षेत्र सुबह से ही पीएम मोदी के जाने के दो घंटे बाद तक बंद रहेंगे। इसके अलावा शिप्रा नदी से कार्तिक मेला ग्राउण्ड की ओर भी वाहनों का पूरी तरह प्रवेश बंद रहेगा।

- यहां रहेगी पार्किंग

बडऩगर, रतलाम और नागदा की ओर से आने वाले वाहन मोजमखेड़ी, उजडख़ेड़ा, ऋणमुक्तेश्वर ब्रिज के पास वाहन पार्क कर सकेंगे।

आगर, शाजापुर की ओर से आने वाले पीपलीनाका, भूखीमाता के पास वाहन पार्क कर सकेंगे।इन्दौर और देवास से आने वालों के लिए ऋणमुक्तेश्वर मार्ग और जयसिंहपुरा में पार्किंग स्थल बनाए हैं।