
गंभीर डेम गहरीकरण कार्य का 30 दिन पूरे हो चुके है। डेम से अब तक करीब 450 ट्रॉली और 300 डंपर मिट्टी निकाली जा चुकी है।
उज्जैन। गंभीर डेम गहरीकरण कार्य का 30 दिन पूरे हो चुके है। डेम से अब तक करीब 450 ट्रॉली और 300 डंपर मिट्टी निकाली जा चुकी है। डेम से रोजाना दो जेसीबी के माध्मय से खुदाई हो रही है। यहां से निकली मिट्टी को किसान, पंचायत के साथ ही ठेकेदार ले जा रहे है।
गंभीर डेम का गहरीकरण कार्य १० मई से शुरू किया गया था। यहां रेस्ट हाउस के पीछे तथा सेवाधाम आश्रम के पास खुदाई का कार्य किया जा रहा है। गहरीकरण के लिए जलसंसाधन विभाग के साथ ही पीएचई व पंचायतों को शामिल किया गया था। वहीं क्षेत्रीय किसान के साथ सडक़ प्रोजेक्टों से जुड़े ठेकेदार भी इस शामिल हुए है। मिट्टी निकालने का काम डेम के किनारों से किया जा रहा है। रविवार को डेम से 38 ट्राली तो 27 डंपर मिट्टी निकाली जा चुकी है। पीएचइ के सुरेश लाड ने बताया कि यहां से निकली मिट्टी को किसान अपने खेतों के अलावा ठेकेदार द्वारा भी लेकर जा रहे है। सुबह से शाम तक चल रही खुदाई में दो जेसीबी लगी ुहुई है। इन जेसीबी को एनजीओ के माध्यम से उपलब्ध करवाया गया है। वहीं बारिश नहीं होने तक गहरीकरण का कार्य जारी रहेगा।
डेम में ३६२ एमसीएफटी पानी शेष
शहर में एक दिन छोडक़र हो रहे जलप्रदाय के बावजूद भी गंभीर डेम में ३६२ एमसीएफटी पानी ही शेष बचा है। इस पानी से जून माह तक शहर में जलप्रदाय किया जा सकेगा। वर्तमान में एक दिन छोडक़र जलप्रदाय से ५ से ६ एमसीएफटी पानी की खपत हो रही है। पीएचई अधिकारी बता रहे हैं कि जिस तरह गर्मी पड़ रही है ऐसे में जल्द बारिश नहीं होगी तो परेशानी खड़ी हो सकती है।
Published on:
11 Jun 2023 10:59 pm
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
