17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गंभीर डेम गहरीकरण के 30 दिन पूरे…इतनी मिट्टी निकाली

डेम की दो साइड पर हो रही खुदाई से किसान, पंचायत और ठेकेदार ले जा रहे मिट्टी

less than 1 minute read
Google source verification
गंभीर डेम गहरीकरण

गंभीर डेम गहरीकरण कार्य का 30 दिन पूरे हो चुके है। डेम से अब तक करीब 450 ट्रॉली और 300 डंपर मिट्टी निकाली जा चुकी है।

उज्जैन। गंभीर डेम गहरीकरण कार्य का 30 दिन पूरे हो चुके है। डेम से अब तक करीब 450 ट्रॉली और 300 डंपर मिट्टी निकाली जा चुकी है। डेम से रोजाना दो जेसीबी के माध्मय से खुदाई हो रही है। यहां से निकली मिट्टी को किसान, पंचायत के साथ ही ठेकेदार ले जा रहे है।
गंभीर डेम का गहरीकरण कार्य १० मई से शुरू किया गया था। यहां रेस्ट हाउस के पीछे तथा सेवाधाम आश्रम के पास खुदाई का कार्य किया जा रहा है। गहरीकरण के लिए जलसंसाधन विभाग के साथ ही पीएचई व पंचायतों को शामिल किया गया था। वहीं क्षेत्रीय किसान के साथ सडक़ प्रोजेक्टों से जुड़े ठेकेदार भी इस शामिल हुए है। मिट्टी निकालने का काम डेम के किनारों से किया जा रहा है। रविवार को डेम से 38 ट्राली तो 27 डंपर मिट्टी निकाली जा चुकी है। पीएचइ के सुरेश लाड ने बताया कि यहां से निकली मिट्टी को किसान अपने खेतों के अलावा ठेकेदार द्वारा भी लेकर जा रहे है। सुबह से शाम तक चल रही खुदाई में दो जेसीबी लगी ुहुई है। इन जेसीबी को एनजीओ के माध्यम से उपलब्ध करवाया गया है। वहीं बारिश नहीं होने तक गहरीकरण का कार्य जारी रहेगा।
डेम में ३६२ एमसीएफटी पानी शेष
शहर में एक दिन छोडक़र हो रहे जलप्रदाय के बावजूद भी गंभीर डेम में ३६२ एमसीएफटी पानी ही शेष बचा है। इस पानी से जून माह तक शहर में जलप्रदाय किया जा सकेगा। वर्तमान में एक दिन छोडक़र जलप्रदाय से ५ से ६ एमसीएफटी पानी की खपत हो रही है। पीएचई अधिकारी बता रहे हैं कि जिस तरह गर्मी पड़ रही है ऐसे में जल्द बारिश नहीं होगी तो परेशानी खड़ी हो सकती है।