
शाम 4 बजे मेंटेनेंस के दौरान हुआ हादसा
नागदा. नागदा के बिरलाग्राम स्थित ग्रेसिम उद्योग से बुधवार शाम हुए गैस रिसाव से शहर में अफरा-तफरी मच गई। उद्योग के सीएसटू (एसीड) प्लांट में पाइप लाइन लीकेज होने से ओलियम एसओ-3 गैस का भीषण रिसाव हुआ है। गैस रिसाव से लोगों को घबराहट, खांसी की शिकायत हुई। रिसाव के बाद गैस की धुंध हवा की दिशा में शहर के अधिकांश हिस्सों में तेजी से फैल गई। हवा की चाल पश्चिम-उत्तर की ओर होने से मंडी क्षेत्र के एमजी रोड, जवाहर मार्ग, कृष्णा जीनिंग परिसर, रेलवे स्टेशन, जन्मेजय मार्ग, चंबल सागर कॉलोनी, चंबल मार्ग, रानी लक्ष्मीबाई मार्ग, खाचरौद नाका, 56 ब्लॉक, शिवुपरा के अलावा बिरलाग्राम, मेहतवास, गवर्नमेंट कॉलोनी में स्थिति ज्यादा चिंताजनक रही। गैस की धुंध कोहरे से भी ज्यादा घनी थी। हालात यह थे कि नजदीक तक का दिखाई नहीं दे रहा था। सूरज तक की रोशनी इस धुंध में छुप गई। वाहन चालकों को हेडलाइन चलाना पड़ी। शाम करीब 4 बजे हादसा होते ही पुलिस-प्रशासन अलर्ट हो गया। रिसाव के चलते प्लांट के आसपास के रास्ते कुछ देर के लिए बंद कर दिए गए। दूसरी तरफ उद्योग के विभिन्न प्लांट में कार्यरत श्रमिकों को भी ताबड़तोड़ बाहर किया गया। हादसे की सूचना पर शाम करीब 5 बजे एसडीएम आशुतोष गोस्वामी, सीएसपी मनोज रत्नाकर प्लांट पर पहुंचे। यहां उन्होंने उद्योग प्रबंधन से हादसे की जानकारी ली। एसडीएम ने बताया कि हादसे के एक घंटे के बाद करीब 5 बजे गैस रिसाव पर काबू पा लिया गया है। एसडीएम ने कहा कि फिलहाल कोई प्रकरण दर्ज नहीं किया गया है। मगर हादसे में कहां लापरवाही हुई है। इसे लेकर जांच कर आगामी कार्रवाई करेंगे।
एसिड प्लांट नंबर 1 में ओलियम संबंधी आइसोलेट उपकरण मेें मेंटेनेंस किया जा रहा था। गत शनिवार से मेंटेनेंस चल रहा था। जिसके तहत लाइन की सफाई की जा रही है। ड्र्रेन वॉल्व की सफाई प्रक्रिया के दौरान निर्धारित कार्यविधि के अनुसार लाइन क्लीनिंग के साथ ड्रेन वॉल्व से थोड़ी मात्रा में ओलियम निर्धारित पैरा पेड वॉल्व के अंदर फैल गया। जिससे सल्फर ट्राई ऑक्साइड गैस निकलने लगी। सुरक्षा संसाधनों की मदद से गैस पर काबू पा लिया गया। फिलहाल स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। इसमें किसी प्रकार की जान माल की हानि नहीं हुई है।
संजय व्यास, वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी, ग्रेसिम, नागदा
मामले की जांच करने के लिए हम उद्योग पहुंचे थे। फिलहाल जांच जारी है। जांच में लापरवाही सामने आई तो कार्रवाई करेंगे।
हिमांशु सालोमोन, उपसंचालक, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, उज्जैन
Published on:
06 Jan 2022 12:08 am
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
